ऐसे समय में जब 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा सियासी माहौल गरमा रहा है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेता का दिल्ली में प्रसिद्ध दरगाह पर पहुंचना एक बड़ा संदेश देता है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उससे ठीक पहले सीएम योगी का हरियाणा चुनाव के समय दिया बयान सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. उन्होंने एक रैली में कहा था, 'कोई ऐसी गलती मत कर देना जो आपस में बंटे. याद रखना बंटे तो कटे, ये कभी नहीं होने देना है.' यह लाइन इतनी उछली कि गाना भी मार्केट में बनकर आ गया. सपा, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां योगी के बयान पर भाजपा को घेर रही हैं. इसे सीधे-सीधे ध्रुवीकरण की कोशिश माना गया. हालांकि अब संघ के दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार की तस्वीरें काफी चर्चा में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी की उस लाइन के बाद काफी बातें होने लगी थीं. टीवी डिबेट से लेकर मुस्लिम घरों तक भाजपा और संघ के बारे में काफी कुछ कहा गया लेकिन संघ पहले से कहता रहा है कि उसके लिए भारत और भारतीयता महत्वपूर्ण है.


दरगाह पर चादर चढ़ाई


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार धनतेरस के अवसर पर दिल्ली की ऐतिहासिक हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर गए. उन्होंने चादर भी चढ़ाई. यहां उन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और वक्फ सुधार को जरूरी बताते हुए इसे समय की मांग करार दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की तभी संभव है, जब उसमें सभी लोगों को समान अधिकार और अवसर मिले.



इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर को धरती का जन्नत कहा जाता है और हमें इसे बनाए रखते हुए पूरे देश को भी दुनिया की जन्नत बनाए रखना है. भारत एक ऐसा देश है, जो पूरी दुनिया को अहिंसा और भाईचारे का संदेश दे रहा है. हमारी विविधता हमारी ताकत है और यही हमें दुनिया के सामने एकता और अखंडता का उदाहरण बनाती है.


पैगंबर की बात दोहराई


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से इंद्रेश कुमार मुस्लिम समाज के बीच जाकर लगातार काम कर रहे हैं. इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर की बात को याद करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने समाज में फैली विकृतियों पर चिंता व्यक्त की और सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें.


महिला सशक्तिकरण की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वे आग्रह करते हैं कि मुस्लिम समाज में कोई भी बहन, बहू या बेटी तीन तलाक या अन्यायपूर्ण परंपराओं की शिकार न बने. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि वे भी समाज में अपनी पहचान बना सकें. उन्होंने जात-पात, छुआछूत और अन्य सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.


वक्फ बोर्ड पर खुलकर बोले


उन्होंने वक्फ बोर्ड में सुधार को जरूरी बताते हुए यह भी कहा कि वहां ( वक्फ बोर्ड ) भ्रष्टाचार फैला हुआ है और कई वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. मुस्लिम समाज को ऐसे में अपनी संपत्तियों की रक्षा और विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए.


दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर चिंता जताते हुए संघ नेता ने सभी से संयमित तरीके से पटाखे जलाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि यह त्योहार का समय है और हमें इसे अपने पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए.


इंद्रेश कुमार ने भारतीय समाज में एकता और अखंडता को बढ़ावा देने की बात कहते हुए यह भी कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ही उसकी ताकत है. कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने बड़ी तादाद में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की बात की. (एजेंसी इनपुट के साथ)