नोएडा: जब से नोएडा में दौड़ने वाले लड़के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का आधी रात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, तब से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रदीप को वित्तीय सहायता (Financial Support) की पेशकश की. ऐसे में अब, रिटेल ब्रांड शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने उन्हें उनकी मां के इलाज के लिए और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए 2.5 लाख रुपये का चेक दिया है. 


अस्पताल में चल रहा प्रदीप की मां का इलाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि प्रदीप की मां को टीबी (TB) है और उनका इलाज चल रहा है. शॉपर्स स्टॉप की इस मदद की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.


सेना में शामिल होने का जुनून


बता दें कि वायरल वीडियो में, प्रदीप आधी रात में नोएडा की सड़कों पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके कंधे पर एक छोटा सा बैग और हाथ में एक मोबाइल फोन था. जब उसे कार में घर छोड़ने की बात कही गई, तो प्रदीप ने मदद से इनकार कर दिया और कहा कि वह सेना में शामिल होने के लिए खुद को शारीरिक रूप से ट्रेन्ड (Trained) करने के लिए सेक्टर 16 से अपने घर बरोला में हर रात लगभग 10 किमी दौड़ता है. यह पूछे जाने पर कि वह क्यों भाग रहा है, प्रदीप कहते हैं, 'सेना में शामिल होने के लिए. भागते हुए लड़के ने यह भी कहा कि 'सुबह में, मुझे काम पर जाना है और खाना बनाना है.' 


यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने 8 IAS अधिकारियों को सुनाई 2 सप्ताह जेल की सजा, फिर रहम खा कर दिया ये आदेश


वीडियो वायरल होने से पहले कही थी ये बात 


उन्होंने वीडियो में कथित तौर पर कहा, उनकी मां अल्मोड़ा में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि वह नोएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहते हैं, जो एक कंपनी में रात की शिफ्ट के दौरान काम करता है. जब उनसे कहा गया कि वीडियो क्लिप वायरल हो जाएगी, तो प्रदीप ने जवाब दिया, 'कौन पहचानने वाला है?' 



LIVE TV