बेंगलुरु: रूसी अनुसंधान और विकास उद्यम 'वेजदा' ने भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष सूट का निर्माण शुरू कर दिया है जो अंतरिक्ष में मानव को भेजने के भारत के प्रथम अभियान ‘गगनयान’ का हिस्सा हो सकते हैं. रूस की एक संस्था ने सोमवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लेवकोसमोस ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए व्यक्तिगत उड़ान उपकरण का निर्माण शुरू कर दिया गया है.


ग्लेवकोसमोस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिमित्री लॉस्कुतोव ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतरिक्ष यात्री तीन सितंबर को वेजदा आए और अंतरिक्ष सूट के लिए उनकी नाप ली गई.


इनपुट: भाषा


ये भी देखें-