Caste Census Demand: जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सपा शुरू करेगी अभियान, विधानमंडल में सरकार को घेरेगी विपक्ष
SP will start campaign: समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर एक अभियान शुरू करने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर सपा के सदस्य सरकार को विधानमंडल में भेजने की तैयारी में हैं.
SP Demand Caste Census: समाजवादी पार्टी जाति के मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है. उसका मानना है कि इससे सत्ता में वापसी का रास्ता होगा. सपा उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर 24 फरवरी को राज्यव्यापी ब्लॉक स्तरीय अभियान शुरू करेगी. पहला चरण 5 मार्च को समाप्त होगा. अभियान 20 फरवरी से शुरू होने वाले यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के साथ मेल खाता है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएगी.
सपा से निष्कासित हुए दो नेता
सपा को लगता है कि वह 85 बनाम 15 (85 प्रतिशत ओबीसी और दलित हैं और 15 प्रतिशत उच्च जातियां हैं) को बढ़ावा देकर बीजेपी के 80 बनाम 20 (80 हिंदू, 20 मुस्लिम) के सांप्रदायिक कार्ड का मुकाबला कर सकती है. सपा अध्यक्ष ने हाल ही में अपने दो नेताओं रोली मिश्रा और ऋचा सिंह को निष्कासित कर दिया जिन्होंने सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर बयान पर आपत्ति जताई थी. आपको बता दें कि सपा से निष्कासित दोनों नेता सवर्ण जाति से आती हैं.
अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को दिया संकेत
अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं को संकेत दिया है कि उन्हें सांप्रदायिक और धार्मिक मुद्दों से बचना चाहिए लेकिन उन्हें पिछड़े और दलित जाति समूहों से संबंधित मुद्दों को उठाने में कोई हिचक नहीं है. यूपी विधानमंडल में समाजवादी पार्टी के 109 विधायक और नौ एमएलसी हैं और बजट सत्र में सपा का फोकस जातिगत जनगणना, कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर रहेगा.
सपा करेगी जमकर विरोध
कानपुर देहात में 13 फरवरी को एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक महिला और उसकी बेटी की मौत के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने सदस्यों को बुलडोजर पर हमला करने के लिए कहा है. सपा खेमे ने संकेत दिया है कि पार्टी के विधायक सरकार के खिलाफ विधानमंडल के बाहर और अंदर दोनों जगह जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.
(इनपुट: एजेंसी)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे