लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को  लेकर समाजवादी पार्टी एक्टिव हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Prty) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2022 चुनाव के लिए नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इस गाने का टाइटल 'सुख दु:ख में साथ निभाया है, सुख दु:ख में साथ निभाएंगे' है.


अखिलेश ने शेयर किया वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने में लॉकडाउन, कोरोना काल की अव्यवस्था और सरकारी बदहाली की तस्वीरें लगाई गई हैं. इस गाने का वीडियो यूपी के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. सपा अध्यक्ष ने भी इसे शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि सुख-दुख में साथ निभाया है, सुख-दुख में साथ निभाएंगे.


 




एक और सॉन्ग हो चुका है रिलीज


इससे पहले समाजवादी पार्टी के ट्विटर हेंडल और फेसबुक पेज पर एक और कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया था. इस गाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुरलीधर कृष्ण बताया गया है. पहले समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए वीडियो के बोल हैं- 'मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं.' इस गाने को फेसबुक और ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Twitter को झटका, शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा; नए IT नियमों के तहत हुई थी नियुक्ति


पिछले चुनाव में दिया था 'काम बोलता है' का नारा


पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अखिलेश के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की बदौलत 'काम बोलता है' का नारा दिया था. लेकिन, वोटरों ने अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जोड़ी को नकार दिे या था. एक बार फिर सपा ने 2022 के लिए क्रिएटिव कैंपेन शुरू कर दी है. 


LIVE TV