नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी में जारी अंतर्कलह को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मंगलवार को निशाना साधा और गठबंधन को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जारी घमासान के बीच पार्टी अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए गठबंधन पर निर्भर है. इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस केवल घरवालों की पार्टी है.


कांग्रेस के गठबंधन पर संबित पात्रा का निशाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आज कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए गठबंधन पर निर्भर है. ठीक ऐसी ही एक गठबंधन की प्रक्रिया राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी बंगाल में कर रहे हैं. कांग्रेस ने जितने भी गठबंधन किए हैं, वो किसी अच्छे परफॉर्मेंस, अच्छे रिफॉर्म्स या अच्छी गवर्नेंस के लिए नहीं किए हैं. ये गठबंधन केवल इसलिए किए गए कि किसी प्रकार गांधी परिवार अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखें.' उन्होंने कहा, 'जो कांग्रेस अपने को सेक्युलर बताती है, वही कांग्रेस बंगाल में ISF के साथ गठबंधन करती है. केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करती है, जमात-ए-इस्लामी के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन के साथ गठबंधन करती है. असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ गठबंधन करती है.'


ये भी पढ़ें- कांग्रेस में PM मोदी की तारीफ बैन? गुलाम नबी के खिलाफ उनके लोगों ने ही शुरू किया विरोध


'कांग्रेस केवल घरवालों की पार्टी है'


संबित पात्रा ने कहा, 'एक बार राहुल गांधी ने कहा था कि हां, हम मुसलमानों की पार्टी हैं, इस खबर को एक बड़े समाचार पत्र ने छापा भी था, लेकिन ये मुसलमानों की पार्टी भी नहीं है, ये केवल घरवालों की पार्टी है. यह रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की पार्टी है. इनका उद्देश्य है कि बस इन चारों का भरण पोषण होता रहे.' उन्होंने कहा, 'आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं, बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी. इसके लिए गुजरात की जनता, गुजरात की  भाजपा सरकार को बहुत बहुत बधाई और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन.'


लाइव टीवी



'राहुल गांधी जिस पार्टी को छूते हैं वह डूब जाती है'


संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, 'कांग्रेस का जहां तक सवाल है, पार्टी नगण्य हो चुकी है. उनकी नाव डूब चुकी है और उसको उबारने की कोशिश में रहती है.' इसके साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, जिस भी पार्टी को छूते हैं, वह पार्टी डूब जाती है.'


'कांग्रेस का गठबंधन नहीं ठगबंधन है'


प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा, 'आज से महीनों पहले साल 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने सही शब्द का प्रयोग किया था और कहा था कि कांग्रेस का गठबंधन नहीं, ठगबंधन है. ऐसे ही ठगबंधन को हमने बंगाल में देखा है.' उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी गठबंधन के कितने भी नृत्य कर लें, लेकिन कांग्रेस का जो जहाज डूब चुका है और अब फिर से उबरने वाला नहीं है. जिन पांचों राज्यों की जनता नरेंद्र मोदी के विकास युक्त सरकार को आशीर्वाद देगी, बीजेपी की सरकार बनेगी और यह जो ठगबंधन है उसकी हार होगी.'