Mamata Banerjee: संदेशखली फिर बना राजनीति का अखाड़ा, शुभेंदु अधिकारी ने एक के बाद एक ममता पर लगाए कई गंभीर आरोप
Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल के संदेशखली इलाके में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के अगले ही दिन भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने यहां एक रैली की और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल के संदेशखली इलाके में राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दौरे के अगले ही दिन भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने यहां एक रैली की और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि टीएमसी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े और उनके साथ अन्याय किया.
महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप का आरोप
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि संदेशखली में टीएमसी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को झूठे आरोपों में फंसाया गया. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ने माताओं और बहनों की गिरफ्तारी की साजिश रची. महिलाओं ने जब स्थानीय टीएमसी नेताओं के दुराचार और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें निशाना बनाया गया."
भाजपा सत्ता में आई तो होगी जांच
अधिकारी ने वादा किया कि अगर 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ता में आती है, तो तृणमूल नेताओं के कथित अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा. उन्होंने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो इस तरह के उत्पीड़न को बढ़ावा देने के लिए आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."
जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप
2024 की शुरुआत में संदेशखली में टीएमसी नेताओं पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे. इन घटनाओं के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इन प्रदर्शनों के बाद भी टीएमसी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाने की रणनीति अपनाई.
ममता बनर्जी का संदेशखली दौरा
सोमवार को ममता बनर्जी ने संदेशखली का दौरा किया और वहां के निवासियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसी को पैसे न दें. लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने उनके इस दौरे को एक "साजिश" करार दिया.
भाजपा की रणनीति और हिंदू वोट
शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम और 2024 के लोकसभा चुनावों में तमलुक से "एकजुट हिंदू वोटों" की बदौलत जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा कि यह "गति जारी रहेगी" और भाजपा अपनी रणनीति पर कायम रहेगी.
टीएमसी पर चुनावी धांधली का आरोप
शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि बशीरहाट से दिवंगत टीएमसी सांसद हाजी एसके नूरुल इस्लाम के नामांकन पत्र में कई खामियां थीं. भाजपा की उम्मीदवार रेखा पात्रा ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)