President Election 2022: राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा. इस पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा, ये अब तक तय नहीं हो पाया है. एनडीए और विपक्ष नामों को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. अब इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम आगे बढ़ाया है. उन्होंने शरद पवार को अगले राष्ट्रपति के रूप में चुनने के लिए हर पार्टी से सर्वसम्मति से निर्णय लेने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि शरद पवार उम्मीदवार बनने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने एनसीपी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि वे विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं. शरद पवार ने कहा कि मैं रेस में नहीं हूं. मैं विपक्ष का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनूंगा. 


ये भी पढ़ें-  Anant Singh News: बाहुबली विधायक अनंत सिंह इस मामले में दोषी करार, 21 जून को सजा पर फैसला


कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का मिल चुका है साथ 


राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए शरद पवार को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का साथ मिल चुका है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए शरद पवार का नाम आता है, तो पार्टी उनका समर्थन करेगी. 


नाना पटोले ने कहा, 'अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर शरद पवार का नाम आता है तो महाराष्ट्र कांग्रेस उनके साथ है.'इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में शरद पवार का समर्थन करेगी. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे और परिणाम 21 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.



ये भी पढ़ें- Gautam Adani: 'पीएम मोदी के कहने पर अडाणी ग्रुप को मिला प्रोजेक्ट', ये कहने वाले अधिकारी के खिलाफ हुई 'कार्रवाई'