नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में हुए तीसरे फेरबदल में 9 नए मंत्रियों को जगह दी गई है. इसके साथ ही कैबिनेट में 4 मंत्रियों को प्रमोट किया गया है. नए मंत्रियों में जहां सभी नाम बीजेपी नेताओं के ही नाम है वहीं पुराने मंत्रियों के प्रमोशन में भी बीजेपी के ही नेता शामिल है. मोदी कैबिनेट में हुए इस फेरबदल को महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने केवल बीजेपी कैबिनेट फेरबदल करारा दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि रविवार को जो मोदी कैबिनेट का तीसरा फेरबदल हुआ है ये केवल बीजेपी कैबिनेट का फेरबदल हुआ है. इसे एनडीए यानि बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के कैबिनेट का फेरबदल नहीं कह सकते. संजय राउत ने कहा कि इससे पहले भी मोदी कैबिनेट का जो दूसरा फेरबदल हुआ था वो भी केवल बीजेपी कैबिनेट का ही फेरबदल था.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय राउत ने कहा कि हो सकता है कि बीजेपी को बहुमत का घमंड हो, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे है. उनका बहुमत है तो अपने हिसाब से सरकार चलाएं. 



यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने कहा था- हम सत्ता के भूखे नहीं


आपको बता दें कि शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को होने वाले फेरबदल में पार्टी के सदस्यों को शामिल किए जाने को लेकर भाजपा से कोई बातचीत नहीं हुई है. ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मीडिया से ही कैबिनेट फेरबदल के बारे में जानकारी मिली. मैंने इस बारे में (केंद्रीय भाजपा नेतृत्व से) कोई पूछताछ नहीं की है. मुझे किसी से कोई समाचार नहीं मिला है और न ही हम सत्ता के लिए भूखे हैं.’’उन्होंने कहा कि आज हर कोई केंद्र में कैबिनेट फेरबदल में व्यस्त है. हालांकि, हमारा ध्यान सिर्फ मुंबई के नागरिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की ओर है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारी बारिश के कारण मुंबई में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था.


नीतीश कुमार ने किया इंकार
मोदी कैबिनेट में रविवार को हुए कैबिनेट फेरबदल से पहले जदयू के सरकार में शामिल होने के मसले पर नीतीश कुमार ने कहा था कि इस बारे में उनको कोई सूचना नहीं है और न ही इस बारे में उनकी कोई चर्चा हुई है. इस बारे में केवल मीडिया से ही जानकारी मिल रही है. इससे पहले जदयू सूत्रों ने भी कहा था कि उन्हें अब तक सरकार में शामिल होने की जानकारी नहीं दी गई है. जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''हमारे सांसद दिल्ली में हैं. सरकार में शामिल होने को लेकर पार्टी में कोई विवाद नहीं है लेकिन कल फेरबदल होने के बावजूद अब तक कोई संवाद नहीं किया गया है.''