Aaj Ki Taza Khabar Live: सिंगर दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow12515136

Aaj Ki Taza Khabar Live: सिंगर दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

आज की ताजा खबर 15 नवंबर अक्टूबर 2024 LIVE: देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज लाइव ब्लॉग (ZEE News Live Blog) के साथ.

Aaj Ki Taza Khabar Live: सिंगर दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला
LIVE Blog

Breaking News in Hindi live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ करेंगे. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण करेंगे. वह आदिवासी समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

15 नवंबर को पीएम करेंगे बोडोलैंड महोत्सव 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को शाम करीब 6:30 बजे नई दिल्ली के SAI इंदिरा गांधी खेल परिसर में पहले बोडोलैंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. 15 और 16 नवंबर को SAI इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित होने वाला दो दिवसीय महोत्सव भाषा, साहित्य और संस्कृति पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा, ताकि शांति बनाए रखी जा सके और एक जीवंत बोडो समाज का निर्माण किया जा सके.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ.

15 November 2024
10:00 AM

Diljit Dosanjh Dil Luminati Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल में ही उन्हीने दिल्ली और जयपुर में शो किए थे. उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग आए थे. उनका अगला कॉन्सर्ट आज (15 नवंबर) को  हैदराबाद में होना था. लेकिन इससे पहले ही वो विवादों में फंस गए हैं. 

कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही अब तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है. दिलजीत को यह नोटिस  चंडीगढ़ के एक निवासी द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार की वकालत करने वाली शिकायत के बाद भेजा गया है.

09:30 AM

KartikPurnima: ओडिशा में कार्तिक पूर्णिमा पर 'बोइता बंदाण' ‘बोइता बंदना’ Boita Bandana (boat festival)
ओडिशा को विविध सांस्कृतिक विरासत की भूमि कहा जाता है. राज्य में साल भर कई धार्मिक त्योहार मनाये जाते हैं. लेकिन कार्तिक पूर्णिमा का दिन ओडिशा के लोगों के लिए काफी खास और सबसे शुभ दिन माना जाता है. वैसे तो, कार्तिक पूर्णिमा को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. लेकिन ओडिशा में लोग इस दिन को 'बोइता बंदाण उत्सव' के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग सुबह जल्दी उठते हैं, स्नान करते हैं और पास के तालाब या नदी, समुद्र में नाव तैराते हैं. भुवनेश्वर के ओडिशा में बोइता बंदना (नाव उत्सव) मनाने के लिए लोगों ने छोटी नावें चलाईं. यह उत्सव ओडिशा के समुद्री गौरव का स्मरणोत्सव है और हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाता है.

09:00 AM

Today Live Updates on November 15, 2024: रिटायर्ड CDA कर्मचारी को 5 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट
मेरठ में साइबर अपराधियों ने सीडीए के रिटायर्ड कर्मचारी को 5 दिन तक उनके ही घर में डिजिटल अरेस्ट रखा. बच्चों के मानव अंगों की तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी दी. धमकी देकर बुजुर्ग को रखा डिजिटल अरेस्ट. साइबर लुटेरो ने दिया 15 लाख की ठगी को अंजाम जेल जाने के डर से बुजुर्ग ने साइबर अपराधियों के खातों में किए लाखों रुपए ट्रांसफर. पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर क्राइम पोर्टल पर की शिकायत. मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है पूरा मामला.

08:30 AM

Guru Nanak Jayanti 2024: राष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती की दी बधाई
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. गुरु नानक देव जी ने हमें परिश्रम पर आधारित अध्यात्म का मार्ग दिखाया है. उन्‍होंने सत, संतोष, दया, निमरता और प्यार पर आधारित समाज बनाने की सीख दी है. गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सांझी-वालता पर ज़ोर दिया है. जो कि सामाजिक समरसता का मार्ग है. गुरु नानक जी हमारे लिए प्रकाश स्‍तम्‍भ हैं. यह हम सब की सामूहिक जिम्‍मेदारी है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर, सौहार्दपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण करें.

08:00 AM

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पिछली बार से बढ़ा मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 683 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है. बुधवार को पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह पिछली बार से ज्यादा दिखा. पहले फेज की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान 66.48 फीसदी रहा जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में इन्हीं सीटों पर 63.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. झारखंड में 2019 की तुलना में 2024 में हुए पहले चरण के मतदान में 3% ज्यादा वोटिंग हुआ है. सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में 79.28% वोट डाले गए. सबसे कम रांची में इस बार 52.46% वोटिंग हुआ.

07:30 AM

एक क्लिक में जानें आज कौन नेता कहां कर रहे रैली?

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 15 नवंबर को महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह रामलीला मैदान (हिंगोली) में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 1:15 बजे. वह जिला परिषद गर्ल्स हाई स्कूल ग्राउंड (उमेरखेड) में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 2:15 बजे. वह चंद्रा क्लब ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे- दोपहर 3.45 बजे.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा 15 नवंबर को महाराष्ट्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह गुरुद्वारा श्री दशमेश दरबार (ठाणे पश्चिम) में दर्शन के लिए जाएंगे- दोपहर 2.50 बजे. वह कहरटन रोड (ठाणे) में बूथ लाभार्थियों के साथ बैठक में शामिल होंगे- दोपहर 3.20 बजे. वह त्रिपती बैंकेट, एमएच हाई स्कूल के पास बैठक में शामिल होंगे- दोपहर 3.55 बजे. वह श्री तेज गार्डन बैंक्वेट हॉल (नासिक) में बैठक में शामिल होंगे- शाम 7.10 बजे

सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे.

वह कटेहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र- 11.30 बजे. मिर्जापुर विधानसभा क्षेत्र मझवां में जनसभा को संबोधित करेंगे- 1.20 बजे.
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news