गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रस्तावित सिंचाई योजना ‘हर खेत को पानी’ को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूजल तक पहुंच बढ़ाने के लिए राज्य सिंचाई विभाग प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल्द सतह लघु सिंचाई योजना ‘हर खेत को पानी’ को लागू करेगा. पहले चरण में इसमें 14 जिलों को शामिल किया गया है.


सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की गरिमा को बनाये रखने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देने के लिये किसान हितैषी कई योजनाओं की परिकल्पना की है.


मुख्यमंत्री ने राज्य में जारी सिंचाई योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभाग को और अधिक किसान हितैषी बनाने और उनकी दक्षता बढ़ाने के लिये कई सुझाव दिये.