नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पशु-पक्षियों को मनुष्यों के बराबर कानूनी अधिकार दिए जाने और क्रूरता से बचाने की मांग पर वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि पशुओं को क्रूरता से बचाने से जुड़ी मांगों पर विचार होगा, लेकिन इसकी संभावना कम है कि उन्हें व्यक्ति जैसा दर्जा दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से सवाल किया कि आप चाहते हैं कि जानवरों को न्यायिक अधिकार दिया जाए. जानवर मनुष्यों के समान नहीं हैं, क्या आपका कुत्ता आपके समान है?


#SushantUnseenVideo: सुशांत की मौत से पहले का वो 'वीडियो' जो आपने कभी नहीं देखा!


सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग कानूनों के तहत पशुओं को संरक्षण प्राप्त है.


इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि देश में हालात बहुत खराब हैं, पशुओं के साथ बर्बरता हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नोटिस तो जारी कर रहे हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि हम कानूनी अधिकार दिए जाने पर याचिका पर विचार करें.


ये भी देखें-