नई दिल्ली: आप सभी रोजमर्रा की जिंदगी में पेन (Pens) का इस्तेमाल तो करते ही होंगे. लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि पेन की कैप (Pen Caps) में एक छेद भी होता है? अगर आपने नोटिस किया है तो क्या आपको पता है कि इस कैप में छेद (Hole) होने के पीछे एक साइंटिफिक वजह (Scientific Reason) छुपी हुई है.


क्यों होता है पेन के कैप में छेद?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले आप इसके कुछ मामूली से फैक्ट्स जान लीजिए. पेन की कैप का छेद हवा के दबाव (Air Pressure) को कंट्रोल में करता है और उसकी इंक (Ink) को सूखने से रोकता है. इसके अलावा ये छेद हवा के दबाव के बिना ही पेन (Pen) को बंद करना आसान बनाता है.


ये भी पढें: केरल के राज्यपाल ने हिजाब विवाद को लेकर कोर्ट के फैसले पर महबूबा को घेरा


कैप चबाने की खतरनाक आदत से निकला ये आइडिया


इसका सबसे बड़ा कारण है दम घुटने (Suffocation) से होने वाली मौतों के रिस्क को कम करना. बता दें कि बड़े लोगों के साथ-साथ कई छोटे बच्चों को भी पेन की कैप चबाना (Chewing Pen Caps) पसंद होता है. और ऐसा करने से आप पेन की कैप गलती से निगल सकते हैं. ये बच्चों के मामले में ज्यादा रिस्की (Risky) हो सकता है. 


दम घुटने से रोकता है ये छेद


अगर पेन की कैप आप या कोई मासूम बच्चा निगल जाए तो वो बॉडी के विंड पाइप में फंस सकता है. बता दें कि ये काफी खतरनाक (Dangerous) हो सकता है. ऐसी दुर्घटना से लोगों को बचाने के लिए पेन की कंपनी बीआईसी ने एयर फ्लो (Air Flow) जारी रखने के लिए कैप में छेद किया. इससे आपकी सांस (Breath) ले पाएंगे और आपका दम नहीं घुटेगा.


ये भी पढें: The Kashmir Files फिल्म रिलीज के बाद सामने आ रहे लोग, बता रहे कत्ल की रात का सच


लीकेज से भी बचाता है छेद


पेन की कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पेन की कैप्स का छेद (Hole In Pen Caps) पेन को लीक होने से बचाता है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा स्टैंडर्ड्स (International Safety Standards) का पालन करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर साल पेन के ढक्कनों से लगभग 100 लोगों की दम घुटने से मौत (Death) हो जाती थी.


LIVE TV