Manish Dubey Love Story: चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया गया कि ज्योति मौर्य जल्द ही शादी करने वाली हैं. यह शादी किसी और से  उसी मनीष दुबे से करेंगी जिनके साथ उनका अफेयर चल रहा है और जिसकी वजह से उनके पति अलोक मौर्य चर्चा में आए थे. इसी बीच कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज केस जल्द खत्म होने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. क्योंकि दूसरी तरफ ज्योति मौर्य के खिलाफ की गई भ्रष्टाचार की शिकायत को उनके पति आलोक मौर्य ने वापस ले लिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनीष दुबे केस का मामला
दरअसल, ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के आरोपों के बाद मनीष दुबे के खिलाफ जांच चल रही थी. लेकिन जांच में मनीष दुबे के खिलाफ कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. ऐसे में इस पर कोर्ट का डिसीजन जल्द ही आ सकता है और उन्हें बरी किया जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि उनका भी रास्ता साफ हो जाएगा. ज्योति मौर्य पहले ही अपने केस को खत्म कर चुकी हैं और अब मनीष दुबे के खिलाफ भी केस खत्म होते ही दोनों की शादी का रास्ता साफ हो जाएगा. ज्योति मौर्य ने पहले ही मनीष दुबे के साथ अपने रिलेशन के बारे में बताया है.


आलोक मौर्य भी वापस ले चुके हैं केस
वहीं इससे पहले सफाई कर्मी के पद पर तैनात ज्योति के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस को वापस ले लिया था. आलोक ने भ्रष्टाचार का आरोप अपनी पत्नी पर लगाया था और इसकी जांच की मांग की थी, लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली. उन्होंने पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उसने उस कथित डायरी के पन्नों के फोटोग्राफ भी शिकायत के समर्थन में पेश किया था जिसमें लाखों रुपये के लेनदेन का लेखाजोखा था. वह केस अब खत्म हो चुका है.


ज्योति और मनीष की लव स्टोरी
उधर मनीष दुबे भी अपनी पहली शादी से बाहर आ चुके हैं. उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया है. बता दें कि आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की शादी 2010 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलोक का चयन पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में हुआ था. इसके बाद उन्होंने ज्योति की पढ़ाई करवाई थी. फिर साल 2015 में ज्योति का चयन एसडीएम पद पर हो गया था. लेकिन पिछले दिनों ज्योति और मनीष की लव स्टोरी ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.