Nitin Gadkari: देश की सबसे बड़ी पंचायत में सीटों की व्यवस्था तय कर दी गई है. 18वीं लोकसभा में सीटों में बैठने के क्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के क्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बंपर प्रमोशन हो गया है. वहीं पहली बार लोकसभा पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सीट भी तय कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा कक्ष में सीट नंबर एक आवंटित की गई है, जबकि अग्रिम पंक्ति के दूसरी तरफ उनके सामने वाली सीट विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए निर्धारित की गई है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक रिलीज के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले दूसरे कॉलम में डिवीजन नंबर 58 आवंटित किया गया था, लेकिन अब उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के बगल वाली सीट संख्या चार दी गई है. 


नई सिटिंग अरेंजमेंट में गडकरी की सीट में ये बदलाव प्रमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. लोकसभा में सांसदों के बैठने के स्थान को उनके बढ़ते कद के हिसाब से भी देखा जाता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा जैसे बड़े मंत्रियों के लिए कुछ सीटें खाली रखी गई हैं. 


वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री के बगल वाली डिवीजन सीट संख्या दो मिली है. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को सीट नंबर 517 आवंटित की गई है, जो चौथी पंक्ति में है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी दीर्घा की आगे की पंक्ति में सीट संख्या 355 पर बैठेंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुदीप बंदोपाध्याय यादव के बगल में बैठेंगे. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय को दूसरी पंक्ति में क्रमशः 280, 281 और 284 नंबर की सीटें आवंटित की गई हैं. द्रमुक नेता टी आर बालू और ए राजा को भी आगे की पंक्ति में सीटें आवंटित की गई हैं. 


(एजेंसी इनपुट)