छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. अधिकारियों के मुताबिक इलाके में अभी-भी तलाशी अभियान जारी है. इस संबंध में और जानकारी हासिल की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान इलाके में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गली बारी होती रही. अंत में जवानों ने 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. 


उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी’, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था.


अमित शाह ने किया सफाए का ऐलान


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने के आखिर में कहा था कि देश मार्च 2026 तक नक्सलियों से साफ हो जाएगा. शाह ने नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की थी. गृह मंत्री के उसी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध खतरनाक मुहिम चला रही है. एक जानकारी मुताबिक गृह मंत्री के ऐलान के बाद से अब तक 96 एनकाउंटर हो चुके हैं. इनमें करीब 8.84 करोड़ रुपये के इनामी 207 नक्सलियों को पुलिस मौत के घाट उतार चुकी है.


(इनपुटःभाषा)