नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. देश की प्रतिष्ठित हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री दिया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी 128 लोगों की इस लिस्ट में एक बड़े कांग्रेसी नेता का नाम भी शामिल है जो काफी चौंकाने वाला है.


गुलाम नबी को मिलेगा पद्म भूषण


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भी पद्म भूषण देने का ऐलान किया है. आजाद बीते कुछ दिनों तक राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष थे और सरकार की नीतियों की उच्च सदन में जमकर आलोचना के लिए जाने जाते रहे हैं.


राज्य सभा से अपने विदाई भाषण के दौरान आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और तब उन्होंने एक वाकये का भी जिक्र किया था. इसके बाद पीएम मोदी ने भी आजाद की तारीफ में कई बातें कही थीं. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में न शामिल हो जाएं. हालांकि आजाद इस बात से इनकार करते रहे हैं.


यहां देखें पद्म पुरस्कारों की लिस्ट



LIVE TV