Serial Killer: पुरुषों को लिफ्ट दिया, शारीरिक संबंध बनाए और फिर मार दिया, सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
Punjab Serial Killer: पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने के आरोप में सीरियल किलिंग को गिरफ्तार किया है. आरोपी को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान पता चला कि वह ‘सीरियल किलर’ है.
Punjab Serial Killer: पंजाब में 18 महीने के भीतर 11 लोगों की हत्या करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को रूपनगर जिले से पकड़ा है, जिसकी पहचान होशियारपुर के गढ़शंकर के चौरा गांव निवासी 33 साल के राम स्वरूप के रूप में हुई है. आरोपी पहले पीड़ितों को लिफ्त देता था और फिर उनसे लूटपाट करता था. पैसे देने से इनकार करने पर उन्हें मौत के घाट उतार देता था. इतना ही नहीं आरोपी पीड़ितों के साथ यौन क्रियाकलाप (Sexual Acts) भी करता था, जबकि सभी पीड़ित पुरुष थे. आरोपी ने एक पीड़ित की हत्या के बाद उसके पीठ पर धोखेबाज भी लिख दिया था, जो एक प्राइवेट कारखाने में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाला एक पूर्व सैनिक था.
अन्य मामले में गिरफ्तारी के बाद हुआ सीरियल किलिंग का खुलासा
पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने पिछले 18 महीनों में 11 लोगों की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान होशियारपुर जिले के चौरा गांव के राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी के रूप में हुई है. आरोपी को सोमवार को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान पता चला कि वह ‘सीरियल किलर’ है.
लिफ्ट देकर लूटपाट और फिर उतार देता था मौत के घाट
पुलिस ने कहा कि वह अपनी कार में लिफ्ट देकर पुरुषों को लूट लेता था और विरोध करने पर उनकी हत्या कर देता था. रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि जिले में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. गुलनीत खुराना ने कहा कि हत्या के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. कीरतपुर साहिब में हत्या के एक मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को लगभग 37 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जो टोल प्लाजा मोदरा पर चाय और पानी देता था.
पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच में रामस्वरूप की गिरफ्तारी हुई और बाद में पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का खुलासा हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि इस मामले के अलावा उसने 10 अन्य हत्याएं की हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जिलों में हत्याएं करने की बात भी स्वीकार की है. पुलिस ने कहा कि वह पीड़ितों का गला घोंट देता था या फिर ईंट-पत्थर जैसी वस्तुओं से उनकी हत्या कर देता था.
पीड़ितों के साथ बनाता था शारीरिक संबंध
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सभी पुरुष थे, जिनको लिफ्ट देने के बाद राम स्वरूप उर्फ सोढ़ी (सीरियल किलर) उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता था. इसके बाद वह पुरुषों से लूटपाट करता था और झगड़े या पीड़ितों द्वारा पैसे देने से इनकार करने के बाद उन्हें मार डालता था. अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर मामलों में आरोपी ने पीड़ितों को कपड़े के टुकड़े से गला घोंट दिया, जबकि अन्य मामलों में सिर पर किसी चीज से हमला कर मार देता था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)