नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के प्रमुख अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा कि देश में वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने की पूरी कोशिश लगातार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीईओ पूनावाला ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि उनका संस्थान भारतीय बाजार में प्राथमिकता से वैक्सीन मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहा है.


'महामारी से जंग में साथ खड़े हैं'


पूनावाला ने जिंदल साउथ वेस्ट के अध्यक्ष सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘सीरम इंस्टिट्यूट में हम भारत के लिए प्राथमिकता से वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने और नयी वैक्सीन उतारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम जिंदल साउथ वेस्ट के देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की आपूर्ति को पूरा करने के प्रयासों के लिए आभारी हैं. हम कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ खड़े हैं.



सज्जन जिंदल ने दरअसल इससे पहले एसआईआई, भारत बायोटेक और उसकी प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला को ट्वीटर पर टैग कर कहा, ‘कोरोना संक्रमण से जीतने का एक मात्र विकल्प देश में सभी को टीका लगाना है. भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा अपनी उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाते हुए देखना बेहद अच्छा है.’


VIDEO



ये भी पढे़ं- Corona के इलाज में प्रभावी नहीं Plasma Therapy, उपचार के तरीकों की सूची से हटा सकती है ICMR


गौरतलब है कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट देश में दो प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी हैं. दोनों ने अबतक कई राज्यों को वैक्सीन की आपूर्ति की है और यह लगातार जारी है.


केंद्र सरकार से अपील


इस बीच अपोलो हॉस्पिटल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया है.


उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से टीके के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बड़ा और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह करती हूँ. सरकार को टीकाकरण प्रक्रियाओं को उन लोगों के लिए भी कारगर बनाना चाहिए जिनकी पहुंच इंटरनेट तक नहीं हैं.’


LIVE TV