Shafiqur Rahman Barq controversial statement: अपने बेतुके बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले संभल से सांसद और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो फिर से बीजेपी पर हमलावर दिखे. बर्क इस दौरान जामा मस्जिद में जल चढ़ाने वाली बात पर भी भड़कते नजर आए. उन्होंने धमकी दी कि अगर मस्जिद में जल चढ़ाने की कोशिश की तो हजारों लोगों का खून बहेगा.


सांसद ने नमाज और ईद के दिन सुरक्षा की मांग की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल संभल की जामा मस्जिद को लेकर कथित तौर पर कुछ लोगों का दावा है कि अंदर भगवान शिव का मंदिर है. ऐसे लोगों का मानना है कि मस्जिद के अंदर ही भगवान शिव का मंदिर है. ऐसे ही दावों को लेकर सांसद बर्क ने कहा कि अगर लोगों ने अंदर जल चढ़ाने की कोशिश की तो स्थिति खराब हो सकती है. इसके साथ ही संभल प्रशासन से सपा सांसद ने जुम्मे की नमाज और ईद के दिन सुरक्षा की मांग की है.


जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर बरसे सपा नेता


मीडिया से बात करते हुए शफीकुर्रहमान बर्क दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भी जमकर बरसे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बुलडोजर की हुकूमत चल रही है. देश में कानून नहीं बचा. सरकार के इशारे पर मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. जहांगीरपुरी घटना के मामले में केंद्र की बुलडोजर सरकार के इशारे पर मुसलमानों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 जवान शहीद



'मंदिर पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई'


उन्होंने आगे कहा कि जहांगीरपुरी में जो जुल्म हुआ है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. रमजान महीने में मस्जिद पर जो बुलडोजर चलाया गया है इससे बुरी बात नहीं हो सकती. इसका मैं दिल से कंडम करता हूं, उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशाना उठाते हुए कहा, मस्जिद के बराबर में मंदिर भी था, उसके सामने भी वही स्थिति थी जो मस्जिद के पास थी. फिर केवल मस्जिद पर ही बुलडोजर क्यों चलाया गया, मंदिर पर क्यों नहीं.


LIVE TV