धनुष उठा प्रहार कर... आज ही के दिन जन्मे थे हरिवंश राय बच्चन, क्रिकेट के मैदान पर घटी दुखद घटना
Advertisement
trendingNow12532889

धनुष उठा प्रहार कर... आज ही के दिन जन्मे थे हरिवंश राय बच्चन, क्रिकेट के मैदान पर घटी दुखद घटना

27 नवंबर का इतिहास: हरिवंश राय बच्चन को आज पूरा देश याद कर रहा है. उनकी रचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. धनुष उठा प्रहार कर हो या मधुशाला की लाइनें उसे आज भी लोग पढ़ते और गुनगुनाते हैं.

धनुष उठा प्रहार कर... आज ही के दिन जन्मे थे हरिवंश राय बच्चन, क्रिकेट के मैदान पर घटी दुखद घटना

भावुकता अंगूर लता से खींच कल्पना की हाला, कवि साकी बनकर आया है भरकर कविता का प्याला, कभी न कण-भर खाली होगा लाख पिएं, दो लाख पिएं! पाठकगण हैं पीनेवाले, पुस्तक मेरी मधुशाला... ऐसी लेखनी के धनी प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन को आज की पीढ़ी उन्हें भले ही अमिताभ बच्चन के पिता के तौर पर जानती हो, लेकिन हिंदी साहित्य में उनका योगदान सदैव सराहा जाता रहेगा. 1907 में आज ही के दिन यानी 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ था. उनकी लाइनें आज भी कही और सुनी जाती हैं.

धर्मग्रंथ सब जला चुकी है, जिसके अंतर की ज्वाला
मंदिर, मसजिद, गिरिजे, सब को तोड़ चुका जो मतवाला,
पंडित, मोमिन, पादिरयों के फंदों को जो काट चुका,
कर सकती है आज उसी का स्वागत मेरी मधुशाला.

धनुष उठा, प्रहार कर
तू सबसे पहला वार कर
अग्नि सी धड़क-धड़क
हिरण सी सजग - सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर
रुके ना तू, थके ना तू
झुके ना तू, थमे ना तू

फिलिप ह्यूज के सिर में लगा बाउंसर और...

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हर दिन बनने वाले रिकार्ड की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता है, जो इतिहास में अलग तरह से दर्ज होता है। साल 2014 में 27 नवंबर को भी एक ऐसी ही घटना हुई, जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का एक मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से निधन हो गया।

हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान या क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं. चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.

27 नवंबर की तारीख में दर्ज देश-दुनिया का इतिहास

1795 : एक बांग्ला नाटक का कलकत्ता के एजरा स्ट्रीट में स्टेज पर पहली बार सार्वजनिक मंचन किया गया.
1895 : स्वीडन के केमिस्ट, इंजीनियर और उद्योगपति अल्फ्रेड बर्नाड नोबेल ने अपनी वसीयत पर हस्ताक्षर किए, जिसके आधार पर नोबेल पुरस्कारों की स्थापना की गई और 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कार प्रदान किए गए. अल्फ्रेड नोबेल ने डायनामाइट और कई अन्य शक्तिशाली विस्फोटकों की खोज की थी.
1975: बीबीसी के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता रोस मैक्वर्स्टर की गोली मारकर हत्या. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के सह संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है.
1940 : ब्रूस ली का जन्म. सान फ्रांसिस्को में जन्मे और हांगकांग में पले बढ़े ब्रूस को मार्शल आर्ट में महारत हासिल थी और उन्होंने 70 के दशक में मार्शल आर्ट पर आधारित बहुत सी फिल्मों में काम किया और इस कला का दुनियाभर में प्रसार किया.
2001 : हब्बल टेलीस्कोप ने सौर मंडल से बाहर ओसाइरस ग्रह पर हाइड्रोजन युक्त वायुमंडल की खोज की. सौरमंडल से बाहर ऐसे वायुमंडल वाला यह पहला ग्रह है.
2005 : फ्रांस में इजाबेल दिनोरे नामक महिला का दुनिया में पहली बार सफल आंशिक चेहरा प्रत्यारोपण हुआ.
2008 : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निधन.
2012 : यूरोजोन ने वित्तीय संकट से जूझ रहे यूनान को 43.7 अरब यूरो का ऋण देने की घोषणा की.
2014 : आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत.
2019 : भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का निधन.
2019 : पृथ्वी की बेहद साफ तस्वीर लेने वाले भारत के ‘कार्टोसैट-3’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण. (भाषा इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news