Shaista Parveen News: उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) की आरोपी और माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एक खास प्लान बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता परवीन की तरफ से आज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अग्रिम जमानत को लेकर याचिका दाखिल की जाएगी. जान लें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनामी राशि बढ़ाने की तैयारी है. यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन के सिर पर इनाम 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर सकती है. शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस की छापेमारी जारी है. इसके अलावा उमेश पाल मर्डर केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जेल में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमेश की हत्या के लिए सीक्रेट मीटिंग


उमेश पाल के मर्डर के लिए सीक्रेट मीटिंग के खातिर 11 फरवरी को असद और गुड्डू मुस्लिम बरेली जेल पहुंचे थे. यहीं अतीक अहमद का भाई अशरफ अहमद बंद था. ज़ी न्यूज़ के पास इसका एक्सक्लूसिव वीडियो भी है. 11 फरवरी को जेल में प्लानिंग के बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में वारदात को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, अतीक गैंग पहले ही उमेश पाल की हत्या करना चाहता था. 10 से 12 फरवरी को यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हत्या को अंजाम देने का प्लान था.


रिमांड के लिए SIT फिर देगी अर्जी


इस बीच, खबर है कि तीनों आरोपियों की रिमांड के लिए पुलिस फिर अर्जी दे सकती है. एसआईटी (SIT) को पूछताछ के लिए कोर्ट में फिर से अर्जी देनी होगी. अतीक अहमद के शूटर्स से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 2 घंटे के इंतजार के बाद कत्ल किया. इसके लिए ऑपरेशन A-A नाम से WhatsApp ग्रुप बनाया गया था.


विदेशी पिस्टल पर सनी सिंह का बड़ा खुलासा


पूछताछ में अतीक अहमद मर्डर केस के आरोपी सनी सिंह ने ये भी खुलासा किया है कि उसको विदेशी पिस्टल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने के लिए दी गई थी. लेकिन वह पिस्टल लेकर भाग गया और बाद में उसे अतीक अहमद को मारने में इस्तेमाल किया.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|