इलाहाबाद: शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा है कि यूपी में आगरा के ताजमहल के नीचे भगवान शिव का मंदिर है और इसे भक्तों के लिए खोला जाना चाहिए। ताजमहल की नीचे के दो मंजिलों को खोला जाना चाहिए ताकि हिंदू भक्त दर्शन और पूजा-अर्चना कर सके।  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शंकराचार्च ने यह भी दावा किया है कि इन स्थलों को भी मुस्लिम शासकों ने तोड़कर मस्जिद बना दिया। शंकराचार्य के मुताबिक उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है ताकि ताजमहल पर हिंदुओं के दावे को पुख्ता किया जा सके। उनके मुताबिक जहां-जहां मुस्लिमों के द्वारा हिंदू धर्मस्थलों पर कब्जा किया गया है, उनकी जांच होनी चाहिए। सही होने पर हिंदुओं को उनके धर्मस्थल लौटाए जाने चाहिए। साथ ही शंकराचार्य ने सरकार से पूरे देश में गौ-हत्या पर पाबंदी लगाने की अपील की है।  


गौर हो कि इससे पहले भी शंकराचार्य साईं बाबा को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने साईं को मुसलमान बताकर मंदिरों से साईं की मूर्तियों को हटाने की बात कही थी।