Google News: कई यूजर्स ने शिकायत कर दी कि गूगल न्यूज काम नहीं कर रहा. गूगल डिस्कवर के होम पेज की फीड और गूगल ट्रेंड्स के भी काम नहीं करने की जानकारी सामने आई, हालांकि व्यवधान थोड़ी ही देर में सही किया गया.
Trending Photos
Google Service Down: गूगल की कई सर्विसेज अचानक शुक्रवार को डाउन हो गईं. जैसे ही ऐसा हुआ यूजर्स में हड़कंप मच गया. हालांकि काफी समय तक ठप रहने के बाद फिर से ये बहाल हो गई हैं. शाम 6 बजे के बाद इन सर्विस के ठप होने की जानकारी आई. असल में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के समाचार खंड ‘गूगल न्यूज’ में शुक्रवार शाम व्यवधान आने के कारण कई उपयोगकर्ताओं को इस सेवा के इस्तेमाल में समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि कुछ देर बाद समस्या दूर हो गई और यूजर्स को ताजा घटनाओं के बारे में सर्च करने पर सकारात्मक परिणाम मिलने लगे.
असल में व्यवधान की स्थिति में गूगल न्यूज पर ताजा घटनाक्रम के बारे में पता करने की कोशिश करने पर नई खबरें नहीं दिख रही थीं. स्क्रीन पर यह संदेश दिख रहा था, कृपया दोबारा प्रयास करें.” कुछ उपयोगकर्ताओं ने दिन में कुछ समय के लिए गूगल की जीमेल सेवाओं में भी व्यवधान की शिकायत की थी. हालांकि कुछ समय बाद ही जीमेल सेवाएं सुचारू हो गईं.
कुछ यूजर्स के मुताबिक व्यक्तिगत सामग्री फीड दिखाने वाले गूगल डिस्कवर पर भी उन्हें कुछ समय के लिए व्यवधान की स्थिति रही. इंटरनेट सेवाओं की स्थिति के बारे में ब्योरा देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम ने कहा कि गूगल न्यूज में व्यवधान का कारण स्पष्ट नहीं है और गूगल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस व्यवधान से भारत समेत दुनिया भर में कई उपयोगकर्ताओं के प्रभावित होने की आशंका है. इस बारे में गूगल के कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की.
जीमेल, गूगल सर्च.. गूगल मैप्स भी
इस पूरे मामले पर डाउनडिटेक्टर ने आंकड़े भी जारी किए हैं. बताया गया कि कुछ देशों में जीमेल, गूगल सर्च और गूगल मैप्स की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. हालांकि भारत में इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है. यह भी बताया गया कि शुक्रवार शाम सात बजे तक 65 फीसदी लोगों ने परेशानी शेयर की हैं. इसमें गूगल से जुड़ी वेबसाइट्स एक्सेस नहीं हुई हैं.