मुम्बई : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में राजनीति एक ‘अप्रिय स्थिति’ में पहुंच गई है और लोग असंतुष्ट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवार ने कहा, ‘मोदी सरकार ने संप्रग की कई योजना की नकल की है जैसे आधार, नरेगा, प्रत्यक्ष धन अंतरण जिसकी वे विपक्ष में होने के दौरान आलोचना करते थे.’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री विदेशों में बड़े..बड़े भाषण देते हैं और दावा करते हैं कि वैश्विक रूप से भारत की स्थिति बढ़ी है.’ 


उन्होंने राजधानी दिल्ली में राकांपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा, ‘ये दावे करने से पहले संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पढ़ी जानी चाहिए जिसमें कहा गया है कि सरकार अल्पसंख्यकों पर हमले रोकने में असफल रही है.’ राज्यसभा सांसद पवार ने कहा, ‘आज राजनीति एक अप्रिय स्थित में पहुंच गई है और लोग असंतुष्ट हैं. भाजपा के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान कम कृषि उपज के चलते आर्थिक गिरावट, उनके दावों की तुलना में कम रोजगार सृजन और कम निवेश हुआ है.’