नई दिल्ली: अक्सर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले ही दिन संसद परिसर से शशि थरूर ने ट्विटर (Twitter) पर एक फोटो पोस्ट की, जो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो के साथ दिए गए कैप्शन को लेकर शशि थरूर ट्रोल हो गए. 


कैप्शन को लेकर हुए ट्रोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल फोटो में कांग्रेस सासंद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को कुछ महिला सांसदों के साथ खड़े देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ शशि थरूर ने कैप्शन दिया है, 'कौन कहता है कि लोक सभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह मेरे साथी सांसदों के साथ.' इस सेल्फी को लेकर तो किसीने कोई आपत्ति नहीं जताई लेकिन कैप्शन को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. इस कैप्शन को लेकर सोशल मीडिया यूजर शशि थरूर को ट्रोल कर रहे हैं. 



 


महिला MP केवल लुक तक सीमित?


शशि थरूर के ट्वीट पर एडवोकेट करुणा नंदी ने कहा, 'यह हैरान करने वाली बात है. शशि थरूर ने चुने गए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की और खुद को केंद्र में दिखाया है. यह 2021 है दोस्तों.'



 


देनी पड़ी सफाई


लगातार ट्रोल होने के बाद सांसद शशि थरूर ने अपने ट्वीट पर सफाई दी.  उन्होंने लिखा, 'सेल्फी (महिला सांसदों की पहल पर ली गई) का मकसद फन था और उन्होंने ही मुझे उसी भावना से ट्वीट करने के लिए कहा था, , मुझे खेद है कि कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इस सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करना पसंद हैं, यही सब है.' 



 


LIVE TV