पटना: अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वापसी को लेकर जारी अटकलों को खारिज किया है. बता दें कि हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद उनके भाजपा में वापसी के प्रयास के रूप में देखा जाने लगा था.


व्यंग्य के तौर पर की थी टिप्पणी: शत्रुघ्न सिन्हा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अब कहा है कि उन्होंने वह टिप्पणी एक 'व्यंग्य' के तौर पर की थी और पार्टी बदलने की कोई इच्छा नहीं है. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा था, 'दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं. अपने दुखों से दुखी, दूसरों के दुख से दुखी, दूसरों के सुख से दुखी और बिना बात खामखां मोदी से दुखी.'



मनोरंजन के लिए रविवार को करता हूं ट्वीट: शत्रुघ्न सिन्हा


शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा, 'यह मनोरंजन के लिए रविवार के व्यंग्य के तौर पर कहा था. मैं हर रविवार को मनोरंजन के लिए कुछ ट्वीट करता हूं और उनसे कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.' अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न ने कहा, 'न तो मुझे कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की कोई भावना है और न ही इस संबंध में मेरी कोई इच्छा है.'


भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल


अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 2019 के लोक सभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस के टिकट पर अपने पैतृक स्थान पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न ने 2009 के साथ-साथ 2014 में भी भाजपा के टिकट पर इसी सीट से शानदार अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि, वह 2019 में पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से बड़े अंतर से हार गए थे.


कांग्रेस में नहीं मिली कोई महत्वपूर्ण भूमिका


भाजपा से बाहर निकलने से पहले शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कई परोक्ष टिप्पणियां की थीं. लोक सभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के चुनाव हारने और खुद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को सबसे पुरानी पार्टी में किसी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नहीं देखा गया, मोदी पर उनकी टिप्पणी को राजनीतिक हलकों में उनकी पुरानी पार्टी तक पहुंचने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.


शत्रुघ्न सिन्हा अब भी पुराने बयान पर कायम


शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अभी भी कहते हैं कि उन्होंने राजनीति का ककहरा भाजपा में सीखा है और भगवा पार्टी में उनके कई 'अच्छे दोस्त' हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने नोटबंदी और जटिल जीएसटी लागू करने जैसे कुछ मुद्दों पर नेतृत्व से असहमति जताते हुए भाजपा को छोड़ दिया था और अब भी उस पर कायम हूं.'


सत्ता में वापसी करेगी कांग्रेस: शत्रुघ्न सिन्हा


कांग्रेस पार्टी के अपने भविष्य के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा, 'पिछले दो संसदीय चुनावों में सांसदों की संख्या कम होने के आधार पर हमें पुरानी पार्टी को नकारना नहीं चाहिए. कांग्रेस सत्ता में वापस आ सकती है. किसी को यह नहीं भूल जाना चाहिए कि भाजपा भी एक समय दो सांसदों की पार्टी थी.'


लाइव टीवी