Shatrughan Sinha on Gujarat Election Result: शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात की जीत पर PM मोदी को दी बधाई, साथ ही इशारों में ऐसे कस दिया तंज
Shatrughan Sinha, Narendra Modi: एक्टर और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात की जीत पर पीएम मोदी को बधाई तो दी है. लेकिन साथ ही इस जीत पर तंज कसने से भी नहीं चूके हैं.
Shatrughan Sinha Reaction on Gujarat Election Result 2022: फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. साथ ही इशारों-इशारों में इस जीत पर कई सवाल भी खड़े कर दिए. शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'गुजरात में अब तक सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कांग्रेस के पास था. उस रिकॉर्ड को तोड़कर भाजपा आगे बढ़ गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के मित्रों को बधाई देता हूं.'
क्या गुजरात में कोई खेल-तमाशा हुआ
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल की याद दिलाते हुए कहा कि बंगाल में तो ममता ने सबका 'खेला' कर दिया था, लेकिन गुजरात में क्या कोई खेल-तमाशा हुआ है? इसकी पड़ताल तो वही लोग करेंगे, जो वहां लड़ रहे थे. उन्होंने बीजेपी की जीत पर सवाल उठाते हुए यह आशंका जताई कि इस चुनाव में जिस तरह से आप के प्रदर्शन को दिखाया गया या जिस तरह का आप का प्रदर्शन हुआ या जिस तरह की हालत कांग्रेस की की गई है. उसके पीछे कहीं किसी तरह का कोई खेल-तमाशा तो नहीं हुआ है.
एक महीने तक गुजरात में उतर गई केंद्र सरकार
सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कटाक्ष करते हुए कहा, "बीजेपी ने पूरे देश को गुजरात में उतार दिया था. प्रधानमंत्री खुद वहां लगातार बैठे हुए थे. पूरी सरकार, तमाम केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सारे सांसद और पार्टी अध्यक्ष वहां उतरे हुए थे. ऐसा लग रहा था, जैसे पूरा हिंदुस्तान ही गुजरात में उतर गया. पूरी केंद्र सरकार ही एक महीने के लिए वहां बैठ गई थी."
बीजेपी 3 में से केवल 1 जगह जीती
हालांकि इस चुनावी जीत को 2-1 से विपक्ष के पक्ष में बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ एक जगह (गुजरात) में जीत मिली है, जबकि विपक्ष को दो जगह (दिल्ली नगर निगम में आप और हिमाचल में कांग्रेस) पर जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही, उन्होंने विपक्षी वोटों में बिखराव पर भी चिंता जाहिर की.
(एजेंसी इनपुट आईएएनएस)
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)