UP: 6 दिन बाद बरामद हुई दिल्ली से लापता हुए शहजाद की सिर कटी लाश, पुलिस अफसर भी हैरान
उत्तर प्रदेश के बागपत से शहजाद नाम के एक शख्स की लाश बरामद हुई है जो दिल्ली से 6 दिन पहले गायब हो गया था. इस लाश का सिर गायब है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के सीमापुरी इलाके से गायब हुए एक शख्स की लाश 6 दिन बाद बाद उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत (Baghpat) में जंगलों से बरामद हुई है. इस लाश का सिर गायब है, जिसकी तलाश पुलिसकर्मी कर रहे हैं.
परिजनों ने किया प्रदर्शन
मृतक की पहचान शहजाद के रूप में हुई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. लेकिन परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं, इसलिए उन्होंने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में लाश को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. परिवार का आरोप है कि इलाके के रहने वाले दो लोग मृतक शहजाद को अपने साथ ले गए थे, वह दोनों भी उसी दिन से गायब हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपियों की पहचान कर रही है.
ये भी पढ़ें:- रविवार को इन 2 राशि के जातकों की बिगड़ सकती है तबीयत, सतर्क रहने की जरूरत
दो पड़ोसियों पर गहराया शक
वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहजाद अपने परिवार के साथ सीमापुरी की सनलाइट कालोनी में रहता था. परिवार में पत्नी शबाना, चार बेटे और तीन बेटियां हैं. शहजाद मजदूरी करता था. परिवार ने बताया कि 11 जुलाई की सुबह शहजाद अपने घर के बाहर खड़ था, तभी उसके पास कॉलोनी के रहने वाले दो लोग आए और उसे अपने साथ ले गए. जब शहजाद शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन शहजाद ने फोन नहीं उठाया.
पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
इसके बाद परिवार ने सीमापुरी थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहा. लेकिन परिवार का आरोप है पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया. निराश होकर परिवार के लोग थाने से चले गए और शहजाद की तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान परिवार ने लोगों ने कॉलोनी में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें नजर आया, शहजाद उन्हीं दोनों लोगों के साथ सीमापुरी रोड पर बैठकर बात कर रहा था. इसके बाद वो उनके साथ चला गया.
ये भी पढ़ें:- Amazon के साथ केवल 4 घंटे काम कर हर महीने कमाएं Rs 60 हजार, जानें कैसे?
कपड़ों से हुई मृतक की पहचान
शुक्रवार सुबह बागपत के रतौल गांव से उत्तर प्रदेश पुलिस ने फोन करके परिवार को शहजाद का शव मिलने की सूचना दी. परिवार जब रतौल पहुंचा तो देखा लाश का सिर ही नहीं है. परिवार ने मृतक के कपड़ों से पहचान की. बड़ी बेहरहमी से शहजाद की हत्या की गई. परिवार का आरोप है दिल्ली पुलिस ने शहजाद को ढूंढने की कोशिश की होती तो शायद वह जिंदा होता. इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि वारदात उत्तर प्रदेश में हुई है. परिवार ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं पुलिस उन्हें तलाश रही है. हत्या कैसे और कब हुई इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
VIDEO