दिल्ली में आज होने वाले मेयर चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मेयर प्रत्याशी शिखा राय (Shikha Rai) और डिप्टी मेयर प्रत्याशी सीमा पांडेय का नाम वापस ले लिया है. बीजेपी (BJP) ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मेयर प्रत्याशी डॉ शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) को निर्विरोध चुन लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि पार्टी के सभी प्रयासों के बावजूद आम आदमी पार्टी ने स्थाई समिति एवं वार्ड समितियों का गठन नहीं होने दिया और न ही इसके लिए कोई कदम उठा रही है. इस वजह से नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा है.


 



बीजेपी पार्षद और मेयर प्रत्याशी शिखा राय ने कहा कि माफी चाहती हूं उन पार्षदों से जिन्हें मेरे लिए वोट करना था. उनका बहुत बहुत धन्यवाद. बीजेपी के इस कदम की वजह से डॉ शैली ओबरॉय दिल्ली की मेयर बन गई हैं, वहीं आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर पद पर निर्विरोध चुने गए हैं.


दरअसल, बुधवार यानी आज दिल्ली में मेयर का चुनाव होने वाला था. माना जा रहा था कि इस चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और भारतीय जनता पार्टी की नेता शिखा राय के बीच था. अधिकारियों ने बताया था कि 26 अप्रैल को होने वाले महापौर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये थे, जिनमें मौजूदा महापौर ओबेरॉय और भाजपा की शिखा राय हैं. लेकिन इससे पहले ही बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए.


शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की मेयर चुनी गई थीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टीट की रेखा गुप्ता को 34 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में शैली को 150 वोट मिले थे, वहीं, बीजेपी की रेख गुप्ता को 116 वोट मिले थे. दिल्ली नगर निगम में आम आमदी पार्टी की सरकार है.