Mumbai Airport पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, Adani Group का साइन बोर्ड भी तोड़ा
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है और अडानी ग्रुप (Adani Group) के बोर्ड को हटा दिया.
मुंबई: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर जमकर हंगामा किया है और तोड़फोड़ की है. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप (Adani Group) को मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन मिलने के बाद अडानी नाम को बोर्ड लगाया जाना था, लेकिन शिवसैनिकों ने विरोध करते हुए बोर्ड हटा दिया.
शिवाजी महाराज का नाम ना होने से शिवसैनिक नाराज
मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के कलिना इलाके के वीआईपी गेट पर अडानी एअरपोर्ट नाम का बोर्ड लगाया गया था. बोर्ड पर छत्रपती शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का नाम ना होने के कारण शिवसैनिक नाराज थे.
अडानी ग्रुप ने संभाला मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन
बता दें कि अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कुछ दिन पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कमान अपने हाथों में ले ली थी, जिसके प्रबंधन की कमान पहले जीवीके ग्रुप था. अडाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में ऐलान किया था कि वह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा.
लाइव टीवी