बीजेपी में शामिल होंगे चाचा शिवपाल यादव! ट्विटर पर दिया ये संकेत
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को और हवा मिल गई है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पर कवर तस्वीर बदली है. आइए पूरा मामला बताते हैं.
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने अपने राजनीतिक जुड़ाव में बदलाव का स्पष्ट संकेत देते हुए अपनी ट्विटर कवर की तस्वीर बदल दी है. शिवपाल ने ट्विटर हैंडल पर नई तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाई और कैप्शन में लिखा, 'हैं तैयार हम'.
'अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं'
उनके ट्विटर हैंडल पर हुए बदलाव के बाद उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है. बीते शनिवार को शिवपाल सिंह यादव इटावा पहुंचे थे, ताकि परिषद चुनाव में अपने राइट टू वोट का प्रयोग कर सकें. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह यह तो नहीं बता सकते कि वोट किसको दिया, लेकिन जिसको भी दिया वह जीतेगा जरूर. अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कुछ क्लियर तो नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि इंतजार करिए सब पता लग जाएगा. बहुत जल्दी सुखद संदेश मिलेगा. अच्छे दिन जल्द आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- 'कुतुब मीनार परिसर में हो 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण', VHP ने मांगी पूजा की इजाजत
बीजेपी में शामिल होने के लगाए जा रहे हैं कयास
शिवपाल के अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ अपने सभी संबंध तोड़ने और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन या विलय का विकल्प चुनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हाल ही में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) को फॉलो करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' लिखने पर मुस्लिम युवक की जमकर हुई पिटाई, उसके परिवार को भी नहीं छोड़ा
बीजेपी भेज सकती है राज्य सभा
गौरलतब है कि उत्तर प्रदेश में इसी साल जुलाई में राज्य सभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं. इसमें से 7 से 8 सीटों पर BJP का जीतना तय माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल अब BJP की मदद से राज्य सभा जा सकते हैं. बताया यह भी जाता है कि शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से अपने बेटे आदित्य यादव को उतार सकते हैं. वो अपने बेटे को भी BJP से उतारने की फिराक में हैं.
LIVE TV