'कुतुब मीनार परिसर में हो 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण', VHP ने मांगी पूजा की इजाजत
Advertisement
trendingNow11148199

'कुतुब मीनार परिसर में हो 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण', VHP ने मांगी पूजा की इजाजत

Ancient Temples In Qutub Minar Complex: विश्व हिंदू परिषद ने कुतुब मीनार परिसर में स्थित 27 प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग उठाई है. वीएचपी ने कुतुब मीनार परिसर में पूजा करने देने की इजाजत भी मांगी है.

VHP ने कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण मांग की है.

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मांग की है कि सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की इजाजत दे. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल सहित संगठन के अन्य नेताओं ने कुतुब मीनार परिसर का दौरा किया और उसके बाद में ये मांग उठाई.

  1. वीएचपी ने सरकार से मांगी पूजा करने की अनुमति
  2. कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है VHP
  3. वीएचपी ने की मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग

VHP नेताओं ने किया कुतुब मीनार परिसर का दौरा

कुतुब मीनार परिसर के दौरे के बाद वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'हमने स्मारक के प्रमुख हिस्सों का दौरा किया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थिति को देखना दिल दहला देने वाला था. कुतुब मीनार को 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद मिली सामग्री से बनाया गया था.'

ये भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' लिखने पर मुस्लिम युवक की जमकर हुई पिटाई, उसके परिवार को भी नहीं छोड़ा

कुतुब मीनार परिसर में पूजा करने देने की मांग

उन्होंने कहा, 'हम मांग करते हैं कि उन सभी 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाए, जिन्हें पूर्व में गिराया गया था और हिंदुओं को वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए.'

प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण हो

विनोद बंसल ने कहा कि यहां मूर्ति कला और भारतीय संस्कृति की जो झलक है वो अद्भुत है. लेकिन उसको विकृत किया गया, अब उसे ठीक करने की जरूरत है. वहां मंदिरों का पुनर्निर्माण करके हिंदू और जैन समाज को पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 72 साल में पहली बार पड़ी इतनी भयंकर गर्मी, ऑरेंज अलर्ट जारी; जानिए कब मिलेगी राहत

वीएचपी के प्रवक्ता ने कहा कि इतिहास में जो गलत हुआ उसको ठीक करने की कोशिश जल्द से जल्द की जानी चाहिए. हमें उम्मीद है कि चाहे वो सरकार हो, ASI हो या कोई अन्य एजेंसी हो, वो हिंदुओं की भावना का ख्याल रखेगी. इंसाफ के लिए हम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं.

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news