लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. यूपी के सबसे बड़े सियासी परिवार यानी मुलायम सिंह यादव की फैमिली को लेकर एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म है. यूपी चुनाव से पहले सियासी गलियारों में एक बार फिर चर्चा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) साथ आएंगे या अलग-अलग राह पर चलेंगे.


'सब कुछ सामने आएगा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) बना चुके शिवपाल ने एक बार फिर संकेत दिए हैं कि सैफई परिवार में सुलह हो सकती है. आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में चाचा-भतीजे साथ आएंगे या नहीं? इस पर शिवपाल ने कहा, 'चाचा का आशीर्वाद भतीजे को मिलेगा, इंतजार कीजिए.' शिवपाल ने यह भी कहा कि अभी बहुत समय है, सब कुछ सामने आएगा.


यह भी पढ़ें:'दागो और भूल जाओ' की रणनीति, सेना ने किया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण 


'समान विचारधारा की पार्टियां एक हों'


इसके साथ ही शिवपाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दूसरी लहर के दौरान कोरोना से बचाव के लिए दवाइयां नहीं थीं, आज भी वैक्सीन नहीं है, रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा, महंगाई सारो रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. भ्रष्टाचार चरम पर है. शिवपाल ने कहा, समान विचारधारा की पार्टियां एक हो जाएं तो बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है.


(Input: ANI)


LIVE TV