UP Government Employee Public Holiday: 20 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में इस दिन कानपुर, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी में पब्लिक हॉलिडे रहेगा. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
UP Government Employee Public Holiday: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर पब्लिक हॉलिडे है. दरअसल, 20 नवंबर को प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे रहेगा. कानपुर में सीसामऊ सीट के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने हॉलिडे का आदेश जारी कर दिया है. इस दिन कानपुर में ऑफिस और फैक्ट्री सबकुछ बंद रहेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
सीसामऊ सीट पर कितने मतदाता?
सीसामऊ सीट पर की बात करें तो यहां करीब 2.71 लाख वोटर्स हैं, जो 20 नवंबर को वोट करेंगे. वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारियां की है. जानकारी के मुताबिक, वोटिंग के मौके पर सभी बूथों पर कड़ी चौकसी रहेगी. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं वोटिंग को लेकर पुलिस अराजक तत्वों की पहचान कर रही है.
यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव
दरअसल, पहले 13 नवंबर को यूपी में उपचुनाव होने वाले थे, राज्य निर्वाचन आयोग ने इस तारीख को बदलकर 20 नवंबर कर दिया. 20 नवंबर को अब यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव होगा और 23 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियां कर रहा है. ऐसे में वोटिंग के दिन कानपुर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है. इसके अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी में भी इस दिन पब्लिक हॉलिडे रहेगा. इस दिन कोषागार और उपकोषागार समेत सभी दफ्तर बंद रहेंगे. यह हॉलिडे सवैतनिक होगा यानी इसका पैसा नहीं कटेगा.
यह भी देखें: Meerapur by-election: मीरापुर विधानसभा सीट के लिए सियासी सुलगन तेज, हर वोट बदल सकता है समीकरण