Shivraj Singh Chouhan: CM शिवराज सिंह चौहान को पिलाई ठंडी और बेकार चाय, इसके बाद सोचिए क्या हुआ होगा
MP News: मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर ठंडी चाय (Thandi Chai) पिलाने के मामले में एक जूनियर अधिकारी को नोटिस थमाया गया था और मामले के तूल पकड़ने के बाद उस नोटिस को वापस ले लिया गया.
Shivraj Singh Chouhan served 'thandi chai': मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को कथित तौर पर ‘घटिया एवं ठंडी' चाय पिलाने के लिए एक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. ये नोटिस छतरपुर जिले के एसडीएम और राजनगर के अनुविभागीय अधिकारी डीपी द्विवेदी ने जूनियर सप्लाई अफसर राकेश कन्हुआ को 11 जुलाई को जारी किया था. हालांकि नोटिस जारी होने के एक दिन बाद प्रशासन की किरकिरी होने और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के विरोध के बाद उस नोटिस को निरस्त कर दिया गया है.
ड्यूटी पर लापरवाही का आरोप
जिस जूनियर अफसर को नोटिस थमाया गया था उसपर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. वहीं नोटिस में क्या लिखा था आइए बताते हैं. कन्हुआ को जारी नोटिस में कहा गया है, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 11 जुलाई को खजुराहो हवाईअड्डे पर ट्रांजिट विजिट के दौरान मैन्यु के मुताबिक चाय-नाश्ते के इंतजाम हेतु आपको (राकेश को) दायित्व सौंपा गया था. लेकिन, सूचना प्राप्त हुई है कि मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई गई चाय का स्तर सही नहीं था एवं ठंडी थी. जिला प्रशासन की अशोभनीय स्थिति निर्मित हुई और प्रोटोकॉल के अनुपालन पर प्रश्न चिह्न लगा है. आपके द्वारा वीवीआईपी की व्यवस्था को हल्के में लिए जाने से उक्त स्थिति बनी. सरकारी काम में कोताही बरती गई है, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने से कदाचरण है.'
क्यों न की जाए अनुशासनात्मक कार्रवाई?
इस नोटिस में यह भी लिखा है कि इस चूक का कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्ध इस आचरण को लेकर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. आपका सही जवाब तीन दिन के भीतर नहीं मिलने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी एवं बाद में पेश किया गया जवाब स्वीकार नहीं होगा.'
डीएम ने निरस्त किया एसडीएम का नोटिस
बताते चलें कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो हवाईअड्डे (Khajuraho Airport) पर आए थे. खजुराहो से मुख्यमंत्री नगरी निकाय चुनाव के तारतम्य में रीवा के लिए गए थे, जबकि शर्मा कटनी की ओर खजुराहो से रवाना हुए थे. ऐसे में प्रोटोकाल की बात निकली तो फिर दूर तक गई इसके बाद छतरपुर जिलाधिकारी संदीप जी आर ने इस कारण बताओ नोटिस को निरस्त कर दिया है. वहीं मीडिया से बातचीत में डीएम ने नोटिस के निरस्त करने की पुष्टि की है. इस संदर्भ में राजनगर के अनुविभागीय अधिकारी के नाम लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा, 'आपके द्वारा जारी किया गया कारण बताओ नोटिस संज्ञान में आया है. इस सिलसिले में आपको स्पष्ट किया जाता है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय में यानी किसी भी तरह के प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इसलिए जारी हुआ कारण बताओ नोटिस को निरस्त करना सुनिश्चित करें.'
(इनपुट: PTI)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV