SHO-SI clash in Delhi: दिल्ली (Delhi) के गोविंदपुरी थाने (Govindpuri Police Station) में जो हुआ वो उससे पहले कभी नहीं हुआ था. जहां लोगों के झगड़े सुलझाए जाते थे. उसी थाने के SHO अपने SI से मारपीट कर बैठे. दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ और सारा थाना वहां जमा हो गया. हुआ ये कि हाई कोर्ट के स्टेटस रिपोर्ट (एसआर)  के कागजात पर हस्ताक्षर को लेकर गोविंदपुरी के एसएचओ जगदीश यादव और SI महेश चंद के बीच झगड़ा हो गया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान मारपीट हो गई, जिसमें एसएचओ और एसआई को चोटें भी आई. SHO जगदीश यादव और SI महेश चंद की एम्स में एमएलसी कराई गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 सितंबर को हुई घटना


दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडे (DCP Isha Pandey) ने बताया कि 6 सितंबर की सुबह गोविंदपुरी थाने में SHO जगदीश और SI महेश चंद के बीच कहासुनी हो गई थी. इस मामले में SI महेश चंद को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं और इस मामले में कोई रियायत नहीं दी जाएगी.


SHO-SI में हुई जमकर मारपीट


जानकारी के मुताबिक SI महेश (बैच 2010) के सब-इंस्पेक्टर हैं. वे मंगलवार सुबह हाई कोर्ट के एक एसआर पर हस्ताक्षर कराने के लिए SHO जगदीश यादव के पास गए थे. वहां पर एसएचओ ने एसआर में कई बदलाव करने लगे. इस पर SI ने आपत्ति जताई और कहा कि वे पहले ही स्टैंडिंग काउंसल से इसकी जांच करा चुके हैं और इसमें बदलाव करना समय की बर्बादी के और कुछ नहीं है. 


डीसीपी ने SI को कर दिया सस्पेंड


इसके बावजूद जब SHO ने एसआर में अनेक बदलाव कर दिए तो SI महेश चंद नाराज हो गए और उन्होंने इस पर ऐतराज जताया. दोनों के बीच शुरुआत में बहस हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस घटना में एसएचओ और एसआई दोनों को कुछ चोटें लगी हैं. दोनों ने एम्स में जाकर अपनी एमएलसी कराई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी ईशा पांडे कार्रवाई करते हुए SI महेश को सस्पेंड कर दिया और इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए. 



(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)