Punjab Viral Video: पंजाब के मोहाली में एक दंग कर देने वाला मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी. सरकारी स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) की साल भर की नौकरी की राज्य सरकार की मांग के विरोध में दो महिला बेरोजगार टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर सिप्पी शर्मा ने कहा कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन अभी तक नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उस समय आम आदमी पार्टी (आप) ने हमें नौकरी देने का आश्वासन दिया था लेकिन सात महीने की आप सरकार के बाद भी हमें झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोहाली का चौंकाने वाला मामला


सरकारी स्कूलों में एक साल से फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की नौकरी की मांग को लेकर पंजाब सरकार के विरोध में दोनों टीचर फिर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. मोहाली के सोहना में सिंह शहीदन गुरुद्वारे के पास स्थित पानी टंकी के पास बुधवार की आधी रात यह मामला सामने आया.


तेजी से वायरल हो रहा वीडियो


सिप्पी शर्मा और वीरपाल कौर नाम की दोनों टीचर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गईं और आत्मदाह की धमकी देने लगीं. उनके समर्थक एयरपोर्ट रोड के किनारे मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे. टीचर सिप्पी शर्मा ने कहा कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन कभी नहीं मिली. उस समय, AAP ने हमें नौकरियों का आश्वासन दिया था, लेकिन AAP सरकार के 7 महीने के बाद भी, हमें अभी भी झूठा आश्वासन दिया जा रहा है.


यहां देखें वीडियोः




ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर