Video: पानी की टंकी पर चढ़ गईं महिला टीचरें, हाथ में पेट्रोल की बॉटल लिए देने लगीं सुसाइड की धमकी
Punjab: सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में दो महिला टीचर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रही हैं.
Punjab Viral Video: पंजाब के मोहाली में एक दंग कर देने वाला मामले ने प्रशासन की नींद उड़ा दी. सरकारी स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई) की साल भर की नौकरी की राज्य सरकार की मांग के विरोध में दो महिला बेरोजगार टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर सिप्पी शर्मा ने कहा कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन अभी तक नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उस समय आम आदमी पार्टी (आप) ने हमें नौकरी देने का आश्वासन दिया था लेकिन सात महीने की आप सरकार के बाद भी हमें झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं.
मोहाली का चौंकाने वाला मामला
सरकारी स्कूलों में एक साल से फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की नौकरी की मांग को लेकर पंजाब सरकार के विरोध में दोनों टीचर फिर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. मोहाली के सोहना में सिंह शहीदन गुरुद्वारे के पास स्थित पानी टंकी के पास बुधवार की आधी रात यह मामला सामने आया.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सिप्पी शर्मा और वीरपाल कौर नाम की दोनों टीचर पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गईं और आत्मदाह की धमकी देने लगीं. उनके समर्थक एयरपोर्ट रोड के किनारे मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे. टीचर सिप्पी शर्मा ने कहा कि हमें पिछली पंजाब सरकार द्वारा नौकरियों की गारंटी दी गई थी, लेकिन कभी नहीं मिली. उस समय, AAP ने हमें नौकरियों का आश्वासन दिया था, लेकिन AAP सरकार के 7 महीने के बाद भी, हमें अभी भी झूठा आश्वासन दिया जा रहा है.
यहां देखें वीडियोः
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर