नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में शूटआउट हुआ है. यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitender Gogi) को शुक्रवार दोपहर पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले में गोगी की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को भी मार गिराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शूटआउट में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर राहुल और मोरिष हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे. हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे. 


विरोधी गैंग के लोगों ने मारी गोली


दिल्ली पुलिस की के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए जितेंद्र को लेकर गई थी. पुलिस का कहना है कि कोर्ट रूम में विरोधी गैंग ने जितेंद्र को गोली मारी. स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और 2 हमलावर मौके पर ढेर कर दिए.


ये भी पढ़ें- 'साधु' ने बेटी के सामने की मां की हत्या, कुल्हाड़ी मार-मारकर धड़ से अलग कर दिया सिर


 


स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में गेट पर खाड़ी थी, जैसे ही इन दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया.


पुलिस को मिली थी इंफॉर्मेशन


स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुबह इंफॉर्मेशन मिली थी कि गोगी की पेशी में हमला करने के लिए शूटर वकील की ड्रेस में आ सकते हैं इसलिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप बिछा रखा था.


LIVE TV