Siddhu Moose Wala Postmortem Report: पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) की मौत के 24 घंटों के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में पता चला है कि कि मूसेवाला की बॉडी पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं. बता दें कि पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में बदमाशों ने रविवार को सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.


पूरी तरह छलनी हो गई थी सिद्धू मूसेवाला की बॉडी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी बॉडी पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं. बदमाशों ने मूसेवाला की छाती और पेट को पूरी तरह से गोलियों से छलनी कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला के बाएं फेफड़े और लीवर में गोली लगी है और यही वजह रही होगी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही ज्यादा खून बहना भी मौत की वजह है. इसके अलावा मूसेवाला के सिर, छाती, पेट और पैर पर गोलियों के निशान मिले हैं.


मूसेवाला की गाड़ी पर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग


पंजाब पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हमला हुआ. पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने बताया कि मूसेवाला खुद गाड़ी चलाकर अपने पड़ोसी गुरविंद सिंह और रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह के साथ शाम साढ़े चार बजे घर से निकले थे. जब वह मानसा जिले के जवाहरके गांव पहुंचे थे तो दो गाड़ियों ने उनकी एसयूवी को रोक लिया और उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई.



हमलावरों ने मूसेवाला पर चलाईं 30 राउंड गोलियां


पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) पर करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गई थीं और घटनास्थल से गोलियों के 30 खाली खोल बरामद किए गए हैं. गोलीबारी के बाद मूसेवाला की एसयूवी कार पूरी तरह छलनी हो गई थी. डीजीपी वीके भवरा ने अनुमान जताया कि हत्या में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा.


लाइव टीवी