Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पंजाब पुलिस इन मामलों में भी दर्ज कर सकती है केस
Sidhu Moose Wala Murder Case Updates: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ शिकंजा कसने का फैसला लिया है.
Sidhu Moose Wala Murder Case Latest Updates: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक उसके खिलाफ तीन मामलों में मुकदमा और दर्ज हो सकता है. उसके पुराने कर्मों को खंगाल रही पंजाब पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ नए केस दर्ज कर सकती है. ऐसा हुआ तो लॉरेंस का लंबे वक्त तक पंजाब पुलिस की गिरफ्त में रहना तय हो जाएगा.
पिछले साल हुई थी गुरलाल पहलवान की हत्या
सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस फरवरी 2021 में पंजाब के फरीदकोट में हुई गुरलाल पहलवान की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को नामज़द कर सकती है. गुरलाल पहलवान फरीदकोट जिला यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष और जिला परिषद का सदस्य था. गुरलाल पहलवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा दो अन्य हत्या के मुकदमों में लॉरेंस बिश्नोई को नामजद किया जा सकता है. लॉरेंस बिश्नोई से अब तक हुई पूछताछ में इन तीनो मर्डर के तार उससे जुड़ते दिख रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को हुआ था मर्डर
बताते चलें कि गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जब वे अपने 2 दोस्तों के साथ थार गाड़ी में बैठकर बाहर घूमने जा रहे थे. उसी दौरान पहले से ताक में बैठे बदमाशों की 2 गाड़ियों ने उन्हें घेर लिया और फिर ताबड़ताड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी. इस केस के खुलासे के लिए पंजाब पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस, हरियाणा पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस भी जांच में जुटी हैं.
काफी समय से बन रही थी मर्डर की साजिश
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े कांग्रेस नेता विक्की मिट्ठूखेड़ा की हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत सिंह का हाथ था. लॉरेंस गैंग को शक था कि इस हत्या के पीछे सीधे तौर पर मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का हाथ है और उसने अपने मैनेजर के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया है. इसलिए गैंग के लोग काफी समय से मूसेवाला को मारने की योजना बना रहे थे. लेकिन मूसेवाला के साथ एके 47 से लैस पंजाब पुलिस के कमांडोज की सिक्योरिटी की वजह से वे हमला करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. जैसे ही उन्हें भनक लगी कि मूसेवाला घर से बिना सिक्योरिटी के निकला है, उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
LIVE TV