पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Election) की 243 सीटों पर तीन चरणों में हुई वोटिंग के बाद आज मतगणना जारी है. बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) काफी उत्साहित है और अपने मुखपत्र सामना में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के जीत की भविष्यवाणी करते हुए उनकी तुलना जो बाइडेन (Joe Biden) से कर दी. इसके साथ ही शिवसेना ने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'तेजस्वी और बाइडन!… अटल सत्तांतर'
शिवसेना (Shiv Sena) ने सामना में 'तेजस्वी और बाइडन!…अटल सत्तांतर' शीर्षक से छापे लेख में कहा, 'सत्तांतर का प्रसव काल पूर्ण हो चुका है. हिंदुस्तान के बिहार में भी उसी प्रकार के सत्तांतर होने के स्पष्ट लक्षण दिख रहे हैं, जैसा कि अमेरिका में हुआ. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार जैसे अन्य नेता युवा तेजस्वी यादव के सामने नहीं टिक पाए. झूठ के गुब्बारे हवा में छोड़े गए, वो हवा में ही गायब हो गए.'


पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना
शिवसेना ने आगे लिखा, 'बिहार के चुनाव को लोगों ने अपने हाथों में ले लिया और पीएम मोदी समेत नीतीश कुमार के आगे घुटने नहीं टेके. तेजस्वी यादव की सभाओं में जनसागर उमड़ रहा था तो वहीं पीएम मोदी और नीतीश कुमार जैसे नेता निर्जीव मटको के समक्ष गला फाड़ रहे थे, ऐसी तस्वीर देश ने देखी है. बिहार में फिर से जंगलराज आएगा, ऐसा डर दिखाया गया। लेकिन लोगों ने मानो स्पष्ट कह दिया, पहले तुम जाओ, जंगलराज आया भी तो हम निपट लेंगे!'


ये भी पढ़ें- Bihar Elections Result 2020: देरी से आएंगे चुनाव परिणाम, इसके पीछे ये है बड़ा कारण


जो बाइडन और तेजस्वी का संघर्ष
शिवसेना ने अमेरिका के साथ बिहार की जनता का अभिनंदन किया. संपादकीय में आगे लिखा, अमेरिका और बिहार की जनता का जितना अभिनंदन किया जाए, उतना कम ही है. जनता ही श्रेष्ठ और सर्वशक्तिमान है. जो बाइडन और तेजस्वी यादव का संघर्ष अन्याय, असत्य और ढोंगशाही के खिलाफ था और वह सफल होता दिख रहा है.'


VIDEO