नई दिल्ली: कृषि कानून (Farm Law) के खिलाफ 100 दिन से अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. ऐसे में रविवार रात सिंघू बॉर्डर पर गोली चलने की घटना सामने आई है. हालांकि गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ है. 


खाना खाया और गोली चलाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के मीडिया प्रभारी करमजीत सिंह ने बताया, बॉर्डर पर देर रात 3 गोली चलने की घटना सामने आई है, 3 दोस्त थे, जो चंडीगढ़ नम्बर प्लेट ऑडी गाड़ी से आए थे. बॉर्डर पर आकर उन्होंने लंगर पर खाना खाया, उनको ठंडा पानी चाहिए था, जिसके बाद हमारे साथियों ने उन्हें मना किया. उस वक्त वह वहां से चले गए, उन्होंने शराब पी रखी थी.


यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे Mithun Chakraborty, 12 मार्च को करेंगे अभियान की शुरुआत


 किसानों को डराने की कोशिश?


करमजीत सिंह ने बताया, थोड़ी देर बाद वह वापस आए और उन्होंने हवाई फायरिंग की. यह किसान आंदोलन (Farmers Protest) से नहीं थे, यह लंगर सेवा दे रहे किसानों को डराने की कोशिश थी, हमने स्थानीय बॉर्डर के थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. हालांकि फायरिंग करके चारों वहां से भाग खड़े हुए, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. मामले की जांच जारी है.


LIVE TV