एक तस्वीर से शुरू हुई चर्चा बनी ट्विटर का मुद्दा, स्मृति ईरानी बोलीं, `फोटो मेरा और क्रेडिट ले गया..`
शनिवार सुबह जब ये फोटो अखबार में छपी तो इसका क्रेडिट समाचार एजेंसी ANI को दे दिया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, `फोटो मैंने खींची, क्रेडिट ANI को चला गया.`
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने एक तस्वीर शेयर करते हुए फोटो क्रेडिट को लेकर नाराजगी जताई. इसके बाद लोग ट्विटर पर उनकी चुटकी लेने लगे. ट्विटर पर इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए. लोगों ने उनसे खूब सवाल किए और स्मृति ने भी रोचक अंदाज में लोगों को रिप्लाई किया. थोड़ी ही देर में ट्विटर पर #smritiirani ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया.
स्मृति ईरानी का फोटोग्राफी स्किल
दरअसल, ये फोटो लखनऊ के इकाना स्टेडियम का है. जहां स्मृति ईरानी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर बैठे हुए एक फोटो क्लिक की थी. इस फोटो के साथ वो कैप्शन लिखती हैं, 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार.' उनकी इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा जैसे बीजेपी के बड़े नेता एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
अखबार की कटिंग से शुरू हुआ विवाद
लेकिन शनिवार सुबह जब ये फोटो अखबार में छपी तो इसका क्रेडिट समाचार एजेंसी ANI को दे दिया गया. इस पर नाराजगी जताते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'फोटो मैंने खींची, क्रेडिट ANI को चला गया.'
ANI की एडिटर भी आईं मैदान में
फिर क्या था. एएनआई की एडिटर ने भी कुछ ही मिनट में फिल्मी अंदाज में स्मृति ईरानी को जवाब दिया, 'बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरिटा!' फिर उनके इस ट्वीट पर भी भौहें चढ़ाते हुए स्मृति ईरानी ने रिप्लाई किया, 'सेनोरिटा बड़े देश के बड़े एडिटर ऐसा बोलेंगे... तो छोटे लोगों का क्या होगा.. सोचो अगर ANI का यही PTI ने किया होता तोह'
'....माइनर बातों में क्या उलझना'
इसके बाद तो एक घंटे के भीतर ही हजारों रीट्वीट, लाइक्स आ गए. तस्वीर देख लोग मौज लेने लगे तो स्मृति ने उन्हीं के अंदाज में जवाब भी दिया. मेजर सुरेंद्र पूनिया ने हिंदी में लिखा, 'यह तो सरासर गलत बात है... आप साधारण नागरिक होते हुए एक ऐतिहासिक फोटो की Credit ले रहे हो और उधर राजकुमार/राजकुमारी ने एक ऐतिहासिक पार्टी 'फूंक' दी पर फिर भी आज तक Credit नहीं ली.' स्मृति ने इशारों में किए गए इस व्यंग को समझ कर लिखा, 'सर आप मेजर हैं... आपसे माइनर बातों में क्या उलझना.'
LIVE TV