भारत के इस सड़क पर गिरी चांदी ही चांदी, मुट्ठी भर-भर लूट ले गए गांव के लोग
मान लो आपको सड़क पर चांदी गिरी हुई मिल जाए तो आप क्या महसूस करोगे, ठीक इसी तरह भारत के मुर्शिदाबाद में हुआ है, वहां के लोगों की जिदंगी चांदी ही चांदी हो गई है. जानें कैसे.
सड़क पर 1 रुपये का सिक्का भी दिख जाए तो एक अलग खुशी होती है. लेकिन कोलकाता के मुर्शिदाबाद में तो लोगों को सड़क पर चांदी ही चांदी मिल गई. मुर्शिदाबाद के जलांगी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने सड़क पर चांदी के दाने देखे और खुशी से झूम उठे. लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जाने लगे हैं. सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सड़कों पर शुद्ध चांदी कहां से आई.
सड़कों पर अचानक चांदी के दाने देखने के बाद लोगो में चांदी इकट्ठा करने की होड़ मच गई. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक, हर कोई चांदी की लूटने में जुट गया. लोग मान रहे थे कि चांदी आसमान से गिरी है.
सच्चाई का खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार से चांदी की तस्करी की जाती है. एक तस्कर के चांदी के दाने सड़क पर बिखर गए, जिससे यह चांदी लोगों के बीच फैल गई. जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चांदी को इकट्ठा करने में जुट गए.
ये भी पढ़ें- जब राम का नाम लेकर ढाका की सड़कों पर उतरे हिंदू, सुनाई दी हरे कृष्ण-हरे राम की गूंज
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों के हाथ में छोटे-छोटे चांदी के मोती साफ नजर आ रहे हैं.
बिहार में भी हुआ था कुछ ऐसा
यह पहली बार नहीं है कि ऐसा नजारा देखने को मिला है. कुछ समय पहले बिहार के सीतमढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में आसमान से चांदी की 'बारिश' से लोग हैरान थे. गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरी पाई गई थी. सुबह-सुबह चांदी की 'बारिश' से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए थे. यहां भी आशंका जताई गई थी कि कोई तस्कर किसी बोरी में चांदी ले जा रहा होगा और बोरी फट जाने से चांदी रास्ते भर गिरती चली गई होगी. जिसके बाद लोगों में चांदी लूटने की होड़ मच गई थी.