जम्मू कश्मीर (इरफान मंजूर शाह): देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है. जम्मू कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात यह है कि यहां बीते 2 हफ्तों में इतनी ठंड पड़ी है कि बर्फ जम गई है. 21 दिसंबर में चिल्लई कलां शुरु हो गया है. जम्मू कश्मीर में जिन 40 दिनों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है, उस अवधि को चिल्लई कलां कहा जाता है. पेड़ों पर बर्फ की चादर बिछी हुई है. झीलों का पानी जमकर पत्थर हो चुका है. हालांकि पर्यटक अभी भी इस ठंड का लुफ्त उठा रहे हैं और उनके जोश में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालात ये हैं कि श्रीनगर में तापमान -5.8 और साउथ कश्मीर में -10.8 पहुंच गया. पहलगाम में ये तापमान -11.2 और नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में -6.3 था. गुलमर्ग कश्मीर में रात का तापमान -7.5 था.    



ये वीडियो भी देखें: