दो मिनट की सस्ती... सोनाक्षी-जहीर को लेकर कुमार विश्वास से भिड़ीं सुप्रिया श्रीनेत, क्या बोलीं?
Kumar Vishwas: कुमार विश्वास के बयान को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं के प्रति उनकी सोच का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आपने न केवल सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर घटिया तंज किया बल्कि आपने महिलाओं के प्रति अपनी असली सोच को भी उजागर कर दिया.
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कमेंट करने के सिलसिले में कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास भी शामिल हो गए. उन्होंने बिना नाम लिए इन दोनों पर ऐसा कमेंट कर दिया कि विवाद हो गया है. उन्होंने मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान नाम लिए बिना शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डालिए, वरना घर का नाम रामायण होगा और आपकी लक्ष्मी को कोई और ले जाएगा. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर तीखा प्रहार किया है.
असल में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास के बयान को महिलाओं के प्रति उनकी सोच का प्रतिबिंब बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आपने न केवल सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर घटिया तंज किया, बल्कि आपने महिलाओं के प्रति अपनी असली सोच को भी उजागर कर दिया. सुप्रिया ने कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या किसी महिला को पिता या पति की संपत्ति समझना उचित है
सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट में क्या-क्या लिखा..
उन्होंने लिखा कि अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई सामान है जिसे कोई कहीं उठा ले जाएगा? विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और प्रेम है. उन्होंने आगे कहा कि रामायण और गीता पढ़ने की सलाह देने वाले कुमार विश्वास, प्रेम और समानता के मूल्यों को कैसे भूल सकते हैं? दो मिनट की सस्ती तालियां तो आपको जरूर मिलीं, लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया.
कुमार विश्वास के भी एक केस पर कमेंट
इतना ही नहीं सुप्रिया ने कुमार विश्वास के भी एक केस पर कमेंट किया. उन्होंने आगे लिखा कि परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें. यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे. आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा जी को जरूरत है ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनकाब जरूर कर देती है
सोनाक्षी-जहीर ने की थी शादी
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ महीने पहले जहीर इकबाल से शादी की, जिसके बाद उनका परिवार बार-बार भद्दी टिप्पणियों का शिकार हुआ है. इससे पहले शक्तिमान वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी पर धार्मिक सवालों को लेकर निशाना साधा था. बता दें कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के आवास का नाम रामायण है, इस घर को भी इस विवाद में कई बार घसीटा गया.