Sonali Phogat Death:  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को CBI को सौंपने का अनुरोध करेगी. बयान में प्रमोद सावंत ने कहा, 'लोग लगातार खासकर उनका परिवार, सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. हम केस को गृह मंत्रालय से सीबीआई को सौंपने को कहेंगे. मैंने हैंडओवर के लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है कि वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की डिमांड है.' इससे पहले सर्व जातीय खाप महापंचायत ने रविवार को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में 23 सितंबर तक सीबीआई जांच की सिफारिश करने का ‘अल्टीमेटम’ दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा में हुई थी संदिग्ध मौत


हिसार के जाट धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. 43 साल की सोनाली फोगाट  की अगस्त के आखिर में गोवा पहुंचने के कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की जा रही है.


अब तक तीन गिरफ्तार


फोगाट और उनके साथियों ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी. टिकटॉक से शोहरत हासिल करने वाली फोगाट को गोवा पहुंचने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने हत्या के संबंध में अब तक आरोपी सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर, फोगाट की मौत से जुड़े गोवा के अंजुना बीच पर कर्लीज रेस्तरां के कुछ हिस्सों को गिराने का काम शुक्रवार दोपहर फिर से शुरू कर दिया गया. इससे पहले ढहाये जाने की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीच में ही रोक दी गई थी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर