चुनावों में हार पर सोनिया का बड़ा बयान- जानती हूं कांग्रेस नेताओं की मानसिक हालत!
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के निराशाजनक नतीजे के बाद कांग्रेस में एक बार फिर एकजुटता बढ़ाने का मुद्दा उठा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि वे हार के बाद नेताओं की मानसिक स्थिति से अवगत हैं.
नई दिल्ली: 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस फिर से अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश में जुटती नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि पार्टी के भीतर हर स्तर पर एकजुटता होनी जरूरी है. ताकि पार्टी फिर से मजबूत हो सके. मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोकतंत्र और समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का मजबूत होना बहुत जरूरी है.
बीजेपी के ध्रुवीकरण के एजेंडे पर किया वार
इस मौके पर सोनिया गांधी ने बीजेपी के ध्रुवीकरण के एजेंडे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह जानती हैं कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में हार मिलने से नेता कितने निराश हैं. साथ ही उन्होंने चिंतन शिविर आयोजित करने की जरूरत पर भी जोर दिया.
सोनिया गांधी ने कहा, 'आगे का रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. यह हमारे समर्पण, लचीलेपन और प्रतिबद्धता की परीक्षा है. हमारे बड़े संगठन के हर स्तर पर एकजुटता होनी जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.'
यह भी पढ़ें: BJP सांसदों को सौंपी गई कामों की लिस्ट, 15 दिन में करने होंगे पूरे; PM ने दी नसीहत
फिर से होना पड़ेगा मजबूत
गांधी ने जोर देकर कहा, 'हमारा फिर से मजबूत होना सिर्फ हमारे लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है.'