Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी का खात्मा, जैश से संबंध का शक, एक सप्ताह में 8 दहशतगर्द ढेर
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर के रामपुरा जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में इस विदेशी आतंकी को घात लगाकर मारा गया.
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर के रामपुरा जंगल में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में इस विदेशी आतंकी को घात लगाकर मारा गया. अधिकारियों के अनुसार आतंकी के जंगल में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी की गई थी.
बांदीपोरा के केटसुन जंगल से भागा था आतंकी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारा गया आतंकी वही है जो 7 नवंबर को बांदीपोरा के केटसुन जंगल में घेराबंदी तोड़कर भाग गया था. उस दिन हुई मुठभेड़ में एक आतंकी पहले ही मारा जा चुका था, जबकि यह आतंकी किसी तरह बच निकला था. इस बार सुरक्षाबलों ने कड़ी घेराबंदी कर उसे रामपुरा के जंगलों में रोक लिया.
जैश से संबंध का शक, हथियार और गोला-बारूद बरामद
सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के पास से एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इस आतंकी का संबंध जैश-ए-मोहम्मद संगठन से हो सकता है और उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उसके पास मिले हथियार से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वह बड़े हमले की योजना बना रहा था.
सोपोर में दो अन्य आतंकियों का भी खात्मा
सोपोर के पानीपोरा इलाके में एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया था. जिसमें एक विदेशी और एक स्थानीय आतंकी शामिल था. इस तरह पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराकर इलाके में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
एक सप्ताह में 8 आतंकी ढेर, 9 समर्थक गिरफ्तार
पिछले 7 दिनों में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 6 बड़े ऑपरेशन चलाए हैं. जिनमें कुल 8 आतंकियों को मार गिराया गया. इनमें से 5 विदेशी आतंकी थे. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 9 समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है. जो आतंकवादी गतिविधियों में सहायता कर रहे थे.